बॉलीवुड की बेबो ने अपना 35वां जन्मदिन शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया. करीना कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी बहन करिश्मा कपूर, पति सैफ
अली खान और दोस्त अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा शामिल हुए.
करीना और सैफ अपने दोस्तों के संग करीना का जन्मदिन मनाने पटौदी पैलेस पहुंचे. अमृता अरोड़ा ने इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर
की.
मलाइका अरोड़ा अपने गैंग ऑफ गर्ल्स के साथ सेल्फी क्लिक करती हुईं.
करिश्मा कपूर और करीना इस पार्टी के दौरान ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं.
करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन पर सैफ अली खान भी खूब मस्ती के मूड में नजर आए. पटौदी पैलेस में माशूर अमरोही (कमाल अमरोही के पोते) संग एंजॉय
करते हुए.
करीना कपूर फिल्म 'की एंड का' की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं.
सैफ अली खान अपने दोस्त माशूर अमरोही संग पूल से निकलकर तस्वीर क्लिक करवाते हुए.
करीना ने अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा संग यह सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
दोस्तों संग करीना की पार्टी एंजॉय करती हुंई अमृता अरोड़ा.
करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को कुछ इस अंदाज में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया.