आईफा अवॉर्ड्स के दूसरे दिन ग्रीन कारपट पर बॉलीवुड ब्यूटीज स्टाइलिश अंदाज में पहुंची. गोल्डन शिमर ब्लाउज के साथ लाल रंग फ्लेयर्ड बॉर्डर साड़ी में कटरीना कैफ कमाल दिखीं.
कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन कारपेट पर उतरने से पहले क्लिक की गईं कई शानदार तस्वीरें भी शेयर की हैं.
आईफा अवॉर्ड के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के स्टाइल से जैसे नजर हटाना मुश्किल था. डीप नेक गाऊन में दीया किसी परि से कम नजर नहीं आईं.
आईफा अवॉर्ड्स की इस शाम में दीया अपने पति साहिल संघा के साथ नजर आईं. दीया ने साहिल कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट के क्लासिक अंदाज ने iifa की शाम लूटी. सिंपल और क्लासिक लुक में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आईं. हालांकि आलिया आईफा के इस ग्रीन कारपेट अपीयरेंस
को लेकर बहुत नवर्स थीं.
आईफा में इस बार यूलिया वांतूर ने भी डेब्यू किया है यूलिया वांतूर ब्लैक ड्रैस में कुछ इस अंदाज में दिखीं.
आईफा 2017 में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढ़ा ने भी शिरकत की इस मौके पर वह गाऊन ड्रैस में दिखीं. ऋचा जल्द वेबसीरीज इंसाइड एज में विवेक ओबरॉय संग नजर आएंगी.
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अपने लुक्स से आईफा के ग्रीन कारपेट इवेंट का टेंपरेचर बढ़ा दिया. अपने बोल्ड लुक में नीतू बेहद खूबसूरत नजर आईं.
जल्द ही वरुण धवन संग फिल्म जुड़वा 2 में नजर आने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने iifa के ग्रीप कारपेट के लिए इंडो वेस्टर्न लुक को चुना. तापसी की ड्रैस से ज्यादा उनके बिंदी स्टाइल ने सबकी निगाहें खींची.
Yogen shah
यंग बॉलीवुड ब्रिगेड के बीच सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी के स्टाइल का देसी लुक भी बेहतरीन दिखा.