विद्या बालन
आनंद माथुर की दूसरी बेटी राधिका का रोल विद्या बालन ने किया था. राधिका पढ़ाकू लड़की थी, जो गलतियां करती रहती है. हम पांच में कुछ एपिसोड्स के बाद विद्या को एक्ट्रेस अमीता नांगिया से रिप्लेस कर दिया गया था.
आज विद्या बॉलीवुड का बड़ा नाम है. उन्होंने डर्टी पिक्चर, हे बेबी, मिशन मंगल जैसी अच्छी फिल्मों में काम किया है.