scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना के कहर में फील्ड पर उतरे ये स्टार्स, मेडिकल डिग्री का किया इस्तेमाल

कोरोना के कहर में फील्ड पर उतरे ये स्टार्स, मेडिकल डिग्री का किया इस्तेमाल
  • 1/5
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सेलेब्स अपने-अपने स्तर पर मदद की कोशिश कर रहे हैं. जहां कई स्टार्स ने इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक योगदान दिया है वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को अस्थाई रुप से हेल्थ वर्कर्स को सौंप दिया है.
हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस नर्स के तौर पर कोरोना पीड़ितों की मदद कर रही है. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिनके पास मेडिकल की डिग्री है और इस मुश्किल घड़ी में वे कोरोना वॉरियर्स बने हैं.


अदिति गोवित्रिकर
1976 में पैदा हुई मॉडल और एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर भी एक डॉक्टर हैं. अदिति ने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से साल 1997 में ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद Gynaecology and Obstetrics में मास्टर्स की पढ़ाई करनी शुरू की थी. लेकिन मॉडलिंग के ऑफर्स आने के चलते उनकी मास्टर्स की पढ़ाई अधूरी रह गई थी. उन्होंने साल 2009 में बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था.

अदिति लॉकडाउन के चलते कई सेलेब्स के साथ इंस्टा लाइव पर आ रही हैं और लॉकडाउन में अपना ख्याल कैसे रखा जाए, इस पर चर्चा कर रही हैं. अब तक उनके साथ इंस्टा लाइव पर मलाइका अरोड़ा, रितेश देशमुख, रिद्धिमा कपूर साहनी जैसे सितारे जुड़ चुके हैं.
कोरोना के कहर में फील्ड पर उतरे ये स्टार्स, मेडिकल डिग्री का किया इस्तेमाल
  • 2/5
आशीष गोखले
टीवी शो सतारा और कुमकुम भाग्य के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक में काम करने वाले डॉक्टर आशीष गोखले फिलहाल कोरोना के खिलाफ जंग में एक्टिव हैं.

देश में लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से ही वे 24 घंटे डॉक्टर के तौर पर एक प्राइवेट अस्पताल में अहम भूमिका निभा रहे हैं. लॉकडाउन से पहले भी वे दिन में शूटिंग के लिए जाते थे और रात को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जाते थे.  2015 में डेब्यू से पहले वह महाराष्ट्र के कोंकण में डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रहे थे.
कोरोना के कहर में फील्ड पर उतरे ये स्टार्स, मेडिकल डिग्री का किया इस्तेमाल
  • 3/5
केन जिओंग

हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हैंगओवर में नजर आ चुके एक्टर केन जिओंग ने साल 1995 में मेडिकल कॉलेज से डिग्री हासिल की थी. वे एक्टर जिम कैरी और बिल कॉस्बी की कॉमेडी के बड़े प्रशंसक रहे. वो एक फिजिशियन के तौर पर काम करने लगे. हालांकि कॉमेडी को लेकर उनके पैशन ने उनकी रेसिडेंसी ट्रेनिंग के वक्त भी उनका साथ नहीं छोड़ा. वे लगातार कोशिशें करते रहे और एक कॉमेडी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ था. केन फिलहाल अपने नेटफ्लिक्स शो कम्युनिटी को लेकर चर्चा में चल रहे हैं.
Advertisement
कोरोना के कहर में फील्ड पर उतरे ये स्टार्स, मेडिकल डिग्री का किया इस्तेमाल
  • 4/5
जॉर्ज मिलर
ऑस्ट्रेलिया के फिल्ममेकर जॉर्ज मिलर पूर्व फिजिशियन भी रहे हैं. वे मैड मैक्स फ्रेंचाइजी के लिए जाने जाते हैं. मैड मैक्स 2 और फ्यूरी रोड को दुनिया की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों के तौर पर शुमार किया जाता है.  उन्होंने न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की थी. उन्होंने अपने कॉलेज के आखिरी साल में ही एक मिनट की शॉर्ट प्रयोगधर्मी फिल्म बना डाली थी. इसके बाद उनका फिल्मों की तरफ रुझान काफी बढ़ गया था. वे फिलहाल कोरोना वायरस के खतरे के चलते घर पर समय बिता रहे हैं.
कोरोना के कहर में फील्ड पर उतरे ये स्टार्स, मेडिकल डिग्री का किया इस्तेमाल
  • 5/5
शिखा मल्होत्रा
संजय मिश्रा के साथ फिल्म कांचली में नजर आईं एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित बीएमसी संचालित ट्रॉमा अस्पताल में बतौर वॉलंटियर काम कर रही हैं. शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था. हालांकि एक्टिंग में रुचि होने की वजह से उन्होंने कभी नर्स के तौर पर काम नहीं किया. वे शाहरुख खान के साथ फिल्म फैन में भी काम कर चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement