कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सेलेब्स अपने-अपने स्तर पर मदद की कोशिश कर रहे हैं. जहां कई स्टार्स ने इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक योगदान दिया है वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को अस्थाई रुप से हेल्थ वर्कर्स को सौंप दिया है.
हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस नर्स के तौर पर कोरोना पीड़ितों की मदद कर रही है. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिनके पास मेडिकल की डिग्री है और इस मुश्किल घड़ी में वे कोरोना वॉरियर्स बने हैं.
अदिति गोवित्रिकर
1976 में पैदा हुई मॉडल और एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर भी एक डॉक्टर हैं. अदिति ने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से साल 1997 में ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद Gynaecology and Obstetrics में मास्टर्स की पढ़ाई करनी शुरू की थी. लेकिन मॉडलिंग के ऑफर्स आने के चलते उनकी मास्टर्स की पढ़ाई अधूरी रह गई थी. उन्होंने साल 2009 में बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था.
अदिति लॉकडाउन के चलते कई सेलेब्स के साथ इंस्टा लाइव पर आ रही हैं और लॉकडाउन में अपना ख्याल कैसे रखा जाए, इस पर चर्चा कर रही हैं. अब तक उनके साथ इंस्टा लाइव पर मलाइका अरोड़ा, रितेश देशमुख, रिद्धिमा कपूर साहनी जैसे सितारे जुड़ चुके हैं.