scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज

रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
  • 1/9
जब राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक बनाने का फैसला लिया तो सबसे बड़ा चैलेंज उनके सामने था कि ये किरदार निभाएगा कौन ? उनके दिमाग में एक ही नाम आया, वह था रणबीर कपूर का. लेकिन रणबीर को संजय दत्त बनाना इतना आसान नहीं था. करीब आठ महीने रणबीर का स्क्रीन टेस्ट चला. उनके कई लुक रिजेक्ट कर दिए गए. हिरानी ने सोच रखा था कि यदि रणबीर का लुक संजय से मैच करेगा, तो ही वे संजू बनाएंगे, नहीं तो ये बायोपिक बनाने का इरादा छोड़ देंगे.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
  • 2/9
एक के बाद एक स्क्रीन टेस्ट के लिए रणबीर का मेकअप करना काफी चैलेंजिंग था, क्योंकि पूरे मेकअप के दौरान रणबीर को छह घंटे तक कुर्सी पर बैठा रहना पड़ता था. छह घंटे की ये मेहनत सिर्फ 30 सेकंड में खारिज हो जाती थी. रणबीर ने संजय जैसा दिखने के लिए सबसे पहले अपनी बॉडी पर काम किया. उन्होंने अपने मसल्स बनाए और वजन बढ़ाया. रणबीर दिन में आठ बार खाना खाते थे. सुबह तीन बजे उठकर प्रोटीन शेक पीते थे. संजू दिखने के लिए रणबीर ने अपना वजन 70 किलो से 90 किलो कर लिया था.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
  • 3/9
सबसे ज्यादा चैलेंजिंग था उस सीन को रियलिस्ट‍िक बनाना जिसमें संजू जेल से बाहर आते दिख रहे हैं. जब ये लुक मिल गया, इसके बाद हिरानी का आत्मविश्वास जागा कि अब संजू के सारे लुक रणबीर मैच कर लेंगे.
Advertisement
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
  • 4/9
रणबीर ने अपनी दिन की डाइट लगभग दोगुनी कर दी थी. निर्माताओं ने हाल ही में जारी किए मेकिंग वीडियो में बताया है कि पूरी टीम फिल्म के लिए संजय दत्त तैयार करने में कितनी डेडिकेटेड है और कड़ी मेहनत कर रही है.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
  • 5/9
रणबीर के मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड और प्रास्थेटिक एक्सपर्ट डॉ. सुरेश मुरके थे.  उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, हिरानी ने डेढ़ साल पहले मुझसे मुलाकात की थी. उस समय उन्होंने एक ब्रीफ दिया था. स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज पर थी और बताया गया कि रणबीर कपूर संजय का किरदार निभा रहे हैं. मैं खुद नहीं मान पा रहा था कि रणबीर इसके लिए सही पसंद हैं, क्योंकि संजय और उनकी बॉडी में कुछ बेसिक अंतर हैं. लेकिन रणबीर ने मुझे गलत साबित कर दिया. वह बिल्कुल संजय जैसे दिखते हैं.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
  • 6/9
रणबीर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहते हैं रोज मुझे बैठाकर घंटों मेकअप किया जाता था. मेरे ऊपर अलग-अलग हेयर स्टाइल आजमाए जाते थे और संजय दत्त जैसा दिखाने के नए-नए तरीके आजमाए जाते थे. लेकिन फिर मेकर्स निराश होकर उस लुक को रिजेक्ट कर देते और फिर से कोशिश करते.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
  • 7/9
प्रास्थेटिक एक्सपर्ट कहते हैं, सुरेश मुरके, इस फिल्म के लिए हिरानी से मेरी मुलाकात मेकअप डिजाइनर विक्रम गायकवाड के जरिए हुई थी. मि. हिरानी गायकवाड के साथ मेरे पास आए थे. मैंने कई कलाकारों के लिए प्रास्थेटिक्स सर्विस दी है, जिनका मेकअप विक्रम ने किया. हिरानी इसे लेकर पूरी तरह स्पष्ट थे कि वे क्या चाहते हैं.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
  • 8/9
इसके बाद हिरानी ने मेरी मुलाकात रणबीर से कराई. हमने रणबीर का मापन किया. उन्होंने हमें किसी तरह की कोई सलाह नहीं दी. वे काफी स्वीट थे. उन्हें राजकुमार हिरानी और मुझ पर पूरा भरोसा था.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
  • 9/9
बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का काम किया है. रिलीज के हफ्तेभर में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. रणबीर कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल के अभिनय की हर जगह जम कर तारीफ की गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement