बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी है. लेकिन ईशा हाल ही में क्लासिकल डांस की तैयारी करती नजर आईं.
ईशा देओल ने नाट्यविहार अकादमी में नाटक रामायण में सीता का किरदार निभाया.
अपने डांस नाटक से पहले ईशा देआेल ग्रीन रूम में फैंस के साथ नजर आईं.
ईशा देओल का ये पारंपरिक अंदाज बेहद खूबसूरत था.
बता दें ईशा देओल ट्रेंड भारतनाट्यम डांसर हैं. उन्होंने अपनी मां हेमामलिनी के साथ भी कई शो किए हैं.
इस प्रोग्राम में हेमामालिनी बतौर चीफगेस्ट पहुंची.