प्रसिद्ध गायक गुरदास मान के बेटे गुरिक मान और पूर्व मिस इंडिया और अदाकार सिमरन कौर मुंडी शुक्रवार को विवाह के बंधन में बंध गए. माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में दोनों का आनंद कारज हुआ. इसके बाद होटल नीमराणा में करीब 600 मेहमानों के लिए कोलोनियल लंच का आयोजन किया गया.
विवाह समारोह के लिए गुरदास मान गुरुवार को ही पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ पटियाला पहुंच गए थे. शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मान परिवार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचा.
बेटे के आनंद कारज के बाद जैसे ही गुरदास मान बाहर पहुंचे तो गुरुद्वारा परिसर में लोगों ने उन्हें घेर लिया। गुरदास मान ने भी किसी को निराश नहीं किया और प्रशंसकों के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई.
दीपिका-रणबीर की शादी में जिस संजय वजीरानी ने कैटरिंग की थी, शुक्रवार को गुरदास मान के बेटे गुरिक मान की शादी में भी उन्होंने ही मेहमानों के लिए खाना बनाया.
हाई प्रोफाइल मेहमानों को उनकी पसंद की शानदार डिशेज परोसी जा सकें, इस बात पर पूरा ध्यान दिया गया था. सभी मेहमानों को बैठाकर खाना सर्व किया गया. इसके लिए टेबलों को बेहद शानदार ढंग से सजाया गया था। मैन्यू में गुरिक मान के विदेशी मेहमानों के लिए खास प्रबंध थे.
वेलकम ड्रिंक्स में टैमारिंड मैगरीटा खास था. क्लासिकल डिशेज में नान वेजीटेरियन मेहमानों के लिए मुर्ग ईरानी टिक्का, अमृतसरी फिश फ्राई था. वहीं वेजीटेरियन के लिए भिंडी कुरकुरी और दाल बुखारा थी.
मीठे में बेलजियन चाकलेट आइसक्रीम, एप्पल क्रंबल कस्टर्ड, सीताफल रसमलाई और मूंग दाल हलवा था. कुल 21 तरह के मीठे मेहमानों को परोसे गए.
(Image Source: Instagram)