बिग बॉस के घर में जब सलमान खान ने अरहान खान के पास्ट सीक्रेट खोले तो वो चर्चा में आ गए थे. रश्मि संग उनके रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी. अभी वो बिग बॉस घर से बाहर हैं. लेकिन वो रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती देख काफी परेशान हैं. घर में आसीम की कनेक्शन बनकर आयीं हिमांशी खुराना ने इस सब के बारे में बताया है.
हिमांशी, आसीम और विशाल को बताती हैं, 'अरहान ने ये मैसेज भिजवाया है कि
वो रश्मि से बहुत डिस्टर्ब है. उसने मुझे बोला है कि आसीम को बोलना कि
उसने मेरी दोस्ती निभाई है. उसने रश्मि को याद दिलाया है कि जब सिद्धार्थ ने
उसकी शर्ट फाड़ी तो तू उसको भूल गई है.'
हिमांशी ने आगे कहा, 'अरहान मेरे सामने रोने लगा
था. उसने मुझे बोला कि मैं बहुत सारी बातों में गलत नहीं था. रश्मि यहां
पर क्लियर कर सकती थी. अगर मेरी बेइज्जती नेशनल टेलिविजन पर हुई है तो
मेरी क्लियरंस यहीं पर होनी चाहिए थी.'
आगे हिमांशी कहती हैं- 'अगर
रश्मि को मेरे जाते ही सिद्धार्थ से दोस्ती करनी थी. तो मेरा उससे लड़ने का
क्या मतलब था.' इस पर विशाल कहते हैं कि जब इस बार रश्मि सुरक्षित है तो वो
अलग तरीके से खेल रही है. विशाल की इस बात पर आसिम हामी भी भरते हैं.
बता
दें कि शो में रश्मि और अरहान के रिलेशनशिप को लेकर काफी हंगामा हुआ था.
सलमान खान ने वीकेंड का वार में अरहान के पिछले रिलेशनशिप के राज खोले थे.
जिसे सुनकर रश्मि शॉक्ड हो गई थीं. हालांकि, बाद में रश्मि और अरहान के बीच
सब नॉर्मल हो गया था.
लेकिन हाल के एपिसोड में रश्मि, देवोलीना से कहती हैं कि अरहान उनके टाइप के नहीं हैं. इस पर अरहान ने रिएक्ट भी किया था. वहीं शो में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच खट्टी-मीठी नोंक-झोंक देखने को मिल रही है.
इसके
अलावा शो में सिद्धार्थ, रश्मि और अरहान की जबरदस्त लड़ाई भी हुई थी.
जिसमें गुस्से में रश्मि ने सिद्धार्थ पर चाय फेंकी थी और सिद्धार्थ ने
अरहान की शर्ट फाड़ दी थी.