बॉलीवुड में कई लवस्टोरी पर फिल्में बनी हैं और इन फिल्मों के रोमांटिक डायलॉग्स भी बहुत मशहूर हुए हैं. कुछ डॉयलॉग्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर रोमांटिक सीन्स में जान फूंक दी. पेश है आपके लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही रूमानी डायलॉग्स...
फिल्मः हैदर
फिल्म हैदर में शाहिद कपूर (हैदर मीर) और श्रद्धा कपूर (अर्शिया) की सिजलिंग केमेस्ट्री दिखाई गई है. एक सीन में अर्शिया हैदर से कहती है, 'आई लवड यू मोर दैन माय लाइफ (I have lov-ed you more than my life)'
फिल्मः हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
काव्या हम्प्टी से कहती है, 'ज्यादा ट्राई मत मार हां... 3 हफ्तो में मेरी शादी है.'
जिसपर हम्प्टी बोलता है, 'ByGod, दूल्हों की बारिश हो रही है आजकल...'
फिल्मः 2 स्टेट्स
कृश अनन्या से कहता है, 'ये तुम्हारा राइट गाल लेफ्ट साइड पे जो तिल है ना
उसपे दिल आ गया है मेरा... मुझे रोज फॉलो करता रहता है. Gona i just wanna
kiss u.....!'
फिल्मः हंसी तो फंसी
फिल्म में मीता निखिल से जब पहली बार मिलती है तो उसके बाद है, 'सोचो मैं आइडिया होती और तुम टेक्नॉलजी... हमारी पतंग क्या मस्त उड़ती ना...'
मीता निखिल से फिल्म के एक सीन के दौरान कहती है, 'तुम ऑक्सीजन और मैं डबल हाइड्रोजन... हमारी केमेस्ट्री एकदम पानी की तरह है...'
फिल्मः ये जवानी है दीवानी
तुम समझते क्यों नहीं अगर मैं तुम्हारे साथ 2 मिनट और रही तो मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा... फिर से.
बीतता वक्त है, खर्च हम हो जाते हैं. इससे पहले कि मैं खर्च हो जाऊं, मैं अपना वक्त तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं.
फिल्म: आशिकी-2
तुम्हारे इश्क से बनी हूं मैं... पहले जिंदा थी, अब जी रही हूं मैं...
प्यार, मोहब्बत, आशिकी सिर्फ लफ्ज़ों के सिवा और कुछ नहीं... पर जब वो मिली... इन लफ्जों को मायने मिल गए...
फिल्मः जब तक है जान
तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं, जब तक है जान... जब तक है जान...
हर इश्क का एक वक्त होता है... वो हमारा वक्त नहीं था... पर इसका ये मतलब ये नहीं कि वो इश्क नहीं था.
फिल्मः साहेब बीवी और गैंग्सटर्स रिटर्न
ये हमेशा मर्द ही क्यों मिलते हैं हमें... शायर क्यों नहीं मिलते.
हम सताएंगे आपको... आप हमको ऐसे भुला नहीं पाइयेगा, सपनों में आएंगे आपके... कभी-कभी...
फिल्मः राम-लीला
बड़ा बदतमीज, बेशर्म, खुदगर्ज होता है पर प्यार तो ऐसा ही होता है...
जब राम नाम का राग लागे, तो पानी में भी आग लागे...
फिल्मः रांझणा
साला तुम्हारा प्यार न हो गया... UPSC का इक्जैम हो गया. 10 साल से क्लीयर ही नहीं हो रहा...
नमाज़ में वो थी पर ऐसा लगा दुआ हमारी कबूल हो गई...
हम खून बहाएं, तुम आंसू बहाओ... साला आशिकी न हो गई लाठीचार्ज हो गया...
फिल्मः डेढ़ इश्किया
इस बार प्यार सच्चा है... हमारा भी और उनका भी...
याद आये कहां तो इत्तेला जरूर कीजियेगा, हम भी ढूंढ़ रहे हैं कब से अपने आप को
इश्क के सात मुकाम होते हैं... दिलकश, उन्स, मोहब्बत, अकीदत, इबादत और जुनून
फिल्मः आकाश वाणी
हमने जो की थी मोहब्बत, आज भी है...
तेरी ज़ुल्फों के साए की चाहत आज भी है...
रात कटती है आज भी खयालों में तेरे...
दीवानों सी वो मेरी हालत आज भी है...
किसी और के तसव्वुर को उठाती नहीं...
बेइमान आंखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है...
चाह के एक बार चाहे फिर छोड़ देना तू...
दिल तोड़ तुझे जाने की इजाजत, आज भी है...
फिल्मः लंचबॉक्स
I sat there, in that coffee shop, looking at you. And I realised: you are so young. You have the freedom to dream. And for a while, you led me into your dreams, and I want to thank you for that.
(मैं वहां कॉफी शॉप में बैठा था, तुम्हें देख रहा था. और मुझे अहसास हुआ... तुम बहुत यंग हो. तुम्हें सपने देखने की आजादी है. कुछ देर के लिए तुमने मुझे अपने सपने में रखा और उसके लिए मैं तुम्हें शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.)
फिल्मः कुछ कुछ होता है
प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती को मैं उससे प्यार कर ही नहीं सकता.
हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं. शादी भी एक बार होती है और प्यार एक ही बार होता है...
फिल्मः दिल तो पागल है
कह दो कि तुम्हें नहीं लगता कि हम दोनों एक दूसरे के लिये बने हैं... कह दो कि जब मैं तुमसे दूर जाता हूं, तुम मुझे पलट कर नहीं देखती... कह दो कि जब मैं तुम्हें छूता हूं, तुम्हें कुछ नहीं होता... कह दो कि इस वक्त तुम मेरी बाहों में नहीं आना चाहती... एक बार मेरी आंखों में देखो और आखिरी बार कह दो कि तुम मुझसे प्यार नहीं करती...
मैं उससे बहुत प्यार करती हूं... एक दिन के लिये नहीं, एक पल के लिये नहीं... जिंदगी भर के लिये...
अधूरी सांस थी, धड़कन अधूरी थी, अधूरे हम... मगर अब चांद पूरा है फलक पर और अब पूरे हैं हम...
फिल्मः फना
हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हमें भुलाओगे कैसे... हम वो खुशबू हैं, जो सासों में बसते हैं, खुद की सांसो को रोक पाओगे कैसे...
तेरे दिल में मेरी सांसों को पनाह मिल जाये... तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाये...
फिल्मः हम दिल दे चुके सनम
चाहने और हासिल करने में बहुत फर्क है, प्यार सिर्फ हासिल करने का नाम नहीं, प्यार देने का नाम है.
अगर तुम मुझे ऐसे ही देखती रहोगी... तो तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा...
प्यार अपनी खुशी में नहीं... बल्कि जिन्हें तुम प्यार करते हो, उनकी खुशी में है.
फिल्मः हमको दीवाना कर गए
प्यार में शक नाम की कोई गुंजाइश नहीं रहती, जहां प्यार होता है वहां कुछ नहीं सिर्फ प्यार होता है.
फिल्मः हम तुम
जो प्यार कामयाब हो उसके बारे में बात करने की जरूरत नहीं होती, और जो प्यार नाकामयाब हो उसके बारे में बात करने का फायदा नहीं.
मैं सबसे ज्यादा और हमेशा... सिर्फ तुमसे प्यार करूंगा...
फिल्मः किसना
हर प्यार मिलन तो नहीं... जुदाई भी तो एक प्यार है...
फिल्मः मोहब्बतें
दुनिया में कितनी है नफरतें... फिर भी दिलों में है चाहतें... मर भी जाएं प्यार वाले... मिट भी जाएं यार वाले... जिंदा रहती हैं उनकी मोहब्बतें...
मोहब्बत में शर्तें नहीं होती.... तो अफसोस भी नहीं होना चाहिए.
मैं आज भी उससे उतनी ही मोहब्बत करता हूं... और इसलिए नहीं कि कोई और नहीं मिली... पर इसलिये कि उससे मोहब्बत करने से फुर्सत ही नहीं मिलती.
फिल्मः नमस्ते लंदन
इश्क दी मेरे मित्रा पहचान की, मिट जावे जदों ज़िद अपनान दी... असली प्यार का मतलब हासिल करना नहीं होता...
जहां प्यार होता है, वहां नाराजगी नहीं... उम्मीद होती है.
फिल्मः सिलसिला
इज्जतें, दौलतें, शोहरतें सभी कुछ मिलता है लेकिन प्यार कभी नहीं मिलता.
मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बातें करते हैं... तुम होती तो कैसा होता... तुम ये कहती, तुम वो कहती, तुम इस बात पर हैरान होती, तुम उस बात पर कितना हंसती... तुम होती को ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता... मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बातें करते है.
दो लफ्ज़ है... तन्हा, अकेले... लेकिन एक साथ लिख दिये जाएं तो एक दुनिया, एक कायनात, एक तलाश, एक लम्हा, एक खुशी बन सकते हैं...
फिल्मः वीर जारा
मैं नहीं जानता कि मोहब्बत क्या है? हां, जारा के लिये दिल से एक दुआ जरूर
निकलती है कि इसकी आंखों में कभी आंसू न आए, ये हमेशा खुश रहे... अब अगर ये
मोहब्बत है तो मोहब्बत ही सही...
सच्ची मोहब्बत जिंदगी में सिर्फ एक बार होती है, और कोई भगवान या खुदा उसे नाकामयाब नहीं करते.