तुर्की के फेमस शो अर्तरुल गाजी में हलीमा सुल्तान का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एसरा बिल्गिक ने कई बार पाकिस्तानी फैन्स के प्रति प्यार जताया है और पाकिस्तान जाने के बारे में इच्छा जताई है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं हो पाया. अब एसरा पाकिस्तानी कंपनियों के साथ काम करने जा रही हैं. इस बात का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर किया.
पाकिस्तान में एसरा बिल्गिक का शो अर्तरुल गाजी और हलीमा सुल्तान का उनका किरदार दोनों ही बेहद फेमस हैं. ऐसे में एसरा भी पाकिस्तान और वहां के फैन्स के लिए कुछ करना चाहती हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखते हुए इस बारे में बताया.
उन्होंने लिखा- मेरे ऑफिसियल मैनेजर और इकलौते प्रतिनिधि Duygu Durukan Cici हैं. किसी भी कोलैबोरेशन, आईडिया और पार्टनरशिप के लिए आप उन्हें कॉन्टेक्ट करें. मुझे तुर्की से बाहर किसी कंपनी के साथ काम करने में दिक्कत नहीं है.
इससे पहले एसरा बिल्गिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो जल्द ही पाकिस्तान के बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने जा रही हैं. उन्होंने कहा था- हम इस सबके खत्म होने के बाद मिलेंगे, जब मैं पाकिस्तानी ब्रांड्स के साथ काम करूंगी.
उन्होंने आगे कहा- मैं ये बात पहली बार किसी को बता रही हूं कि मैं पाकिस्तान के तीन बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने जा रही हूं. इन तीनों ब्रांड्स को बेहद प्यार किया जाता है. इस बात का एलान प्रेस में भी होने वाला है.
पाकिस्तान की जनता को एसरा बिल्गिक का काम जितना पसंद आता है उतना ही वो एसरा की आलोचना करने में भी कमी नहीं छोड़ते. दर्शकों ने एसरा को हलीमा के किरदार में भी अपना लिया है. ऐसे में उनका मॉडर्न अंदाज उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आता.
सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करने के लिए एसर बिल्गिक बुरी तरह ट्रोल हो चुकी हैं. उनके छोटे और वेस्टर्न कपड़े पहनने पर पाकिस्तानी फैन्स अक्सर अपनी नाराजगी जाते हैं और पिछले समय में ये काफी बार हो चुका है.
ऐसे में उन्होंने कुछ समय के लिए अपने कमेंट बॉक्स को भी बंद कर दिया था. हालांकि ऐसे भी कई फैन्स हैं, जो एसर बिल्गिक को हर हाल में सपोर्ट करते हैं.
बता दें कि Ertugrul Ghazi एक तुर्की शो है, जिसमें एक्टर Engin Altan Duzyatan ने अर्तरुल गाजी का लीड रोल निभाया था. वहीं उनकी पत्नी हलीमा सुल्तान के किरदार में Esra Bilgic नजर आईं थीं. शो में दोनों की एक्टिंग और केमिस्ट्री भी शानदार थी. इसके चलते पाकिस्तान में इस शो को खूब पसंद किया गया और इसमें टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
Photos: Esra Bilgiç Ofiicial Instagram