केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एकता कपूर संग स्पेशल बॉन्ड है. दोनों की साथ में एन्जॉय करते हुए फोटोज और वीडियो चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही बॉन्ड स्मृति ईरानी का एकता के बेटे रवि के साथ भी है.
स्मृति अक्सर रवि संग टाइम स्पेंड करते हुए नजर आती हैं. अब एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं.
इन
वीडियोज में स्मृति ईरानी, एकता कपूर के बेटे रवि संग प्लेटाइम एन्जॉय करती
नजर आ रही हैं. वो रवि संग खेलती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियोज को
काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि स्मृति और एकता की दोस्ती 18
साल से ज्यादा पुरानी है. स्मृति ने एकता के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी
में लीड रोल निभाया था. इस शो को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी.
एकता कपूर की बात करें तो बता दें कि 27 जनवरी 2019 को सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं. उनके बेटे का नाम है रवि कपूर.
स्मृति
ईरानी ने स्पेशल अंदाज में रवि को बर्थडे विश भी किया था. बता दें कि
एकता ने रवि के बर्थडे पर पहली बार उनका चेहरा पब्लिक को दिखाया था.
फोटोज- एकता कपूर इंस्टाग्राम