दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह संग छुट्टियों के मजे ले रही हैं. शुक्रवार को दीपिका ने अपने और रणवीर के पासपोर्ट की फोटो शेयर कर बताया था कि दोनों छुट्टियों पर जा रहे हैं. अब दीपिका ने अपने हॉलिडे की फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया है.
दीपिका ने अपने वेकेशन की जगह के बारे में नहीं बताया है लेकिन फोटो देखकर लगता है कि दीपिका किसी बीच पर गई हैं. दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रणवीर की चप्पलों की फोटो पोस्ट की है. ये दोनों फोटो रेत में रखी हैं.
उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा तुम्हारे दिखाए रास्ते पर चलूंगी.' #his&her #vacation' इस फोटो से साफ है कि दीपिका और रणवीर किसी बीच पर छुट्टी के मजे ले रहे हैं.
फैंस को ये फोटो बहुत पसंद आ रही है और इसको लाइक और कमेंट कर रहे हैं. दीपिका की इस फोटो को अभी तक 11 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं. सभी ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर ये जोड़ी है कहां.
बता दें कि दीपिका और रणवीर, डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में बड़े पर्दे पर दोबारा एक साथ नजर आने वाले हैं. ये शादी के बाद इन दोनों की साथ में पहली फिल्म होगी. फिल्म 83, क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में भारतीय टीम की जीत पर आधारित है. रणवीर इसमें कपिल देव और दीपिका, कपिल की पत्नी रोमी की भूमिका में होंगी.
इसके अलावा दीपिका पादुकोण डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में काम कर रही हैं. तो वहीं रणवीर सिंह जयेशभाई जोरदार में मजेदार किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.