सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी लव आज कल के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में सारा हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने कार्तिक आर्यन संग NMIMS पहुंचीं. इस दौरान पोल्का डॉट ड्रेस पहने सारा का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी ये फोटोज शेयर की हैं. इनमें सारा का रेट्रो लुक छाया हुआ है.
NMIMS में सारा और कार्तिक ने फिल्म के नए गाने 'ओ मेहरमां' को भी प्रमोट किया है. इस ब्रेकअप सॉन्ग को अब तक 11 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
इससे पहले सारा और कार्तिक जयपुर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गए थे. इस दौरान भी सारा अपने लुक की वजह से चर्चा में थी.
इंडियन आउटफिट में उन्होंने अपने लुक की फोटोज भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं.
फिल्म की बात करें तो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मूवी लव आज कल अगले हफ्ते 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर अभी से फैंस में काफी क्रेज देखा जा सकता है.
इम्तियाज अली की लव आज कल में सारा और कार्तिक पहली बार साथ नजर आएंगे. इससे पहले सारा ने फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया है.
लव आज कल के अलावा सारा आनंद एल रॉय की फिल्म 'अतरंगी रे' में भी काम करेंगी. फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी हैं. यह फिल्म अगले साल 14 फरवरी 2021 के लिए शेड्यूल की गई है.
फोटोज: इंस्टाग्राम