scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी के बाद दीप‍िका ने कुबूला था इस्लाम, शेयर की रमजान की फोटो

शादी के बाद दीप‍िका ने कुबूला था इस्लाम, शेयर की रमजान की फोटो
  • 1/7
टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ यानि सिमर की कुछ महीनों पहले एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी हुई थी. दीपिका इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बि‍ता रही हैं. उन्होंने पति शोएब के परिवार के साथ रमजान के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
शादी के बाद दीप‍िका ने कुबूला था इस्लाम, शेयर की रमजान की फोटो
  • 2/7
रिपोर्ट्स के मुताब‍िक लंबे समय तक लिव‍इन रिलेशन में रहने के बाद दीपिका ने शोएब से शादी के लिए अपना धर्म बदला लिया था. शादी के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपना नाम फैजा रख लिया था.
शादी के बाद दीप‍िका ने कुबूला था इस्लाम, शेयर की रमजान की फोटो
  • 3/7
इस्लामिक रीति रिवाज से शादी करने और धर्म बदलने को लेकर सोशल मीड‍िया पर काफी चर्चा हुई थी. बाद में एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि उन्हें अपने फैसले पर गर्व है. बकौल एक्ट्रेस,  इस फैसले में मेरा परिवार मेरे साथ है. यह मेरी जिंदगी का निजी मामला है. किसी को इसमें दखल देने की अनुमति नहीं है.
Advertisement
शादी के बाद दीप‍िका ने कुबूला था इस्लाम, शेयर की रमजान की फोटो
  • 4/7
दीप‍िका और शोएब के जोड़े को ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही रोल में फैंस पसंद करते हैं. रमजान से पहले न्यूली वेड कपल ने शादी के बाद पहली होली को भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की फोटो शेयर की थी.
शादी के बाद दीप‍िका ने कुबूला था इस्लाम, शेयर की रमजान की फोटो
  • 5/7
वैसे होली की तस्वीरों पर दीपिका और शोएब को ट्रोल भी किया गया था. होली के बाद दोनों ने हाजी अली की दरगाह पर भी माथा टेका था.
शादी के बाद दीप‍िका ने कुबूला था इस्लाम, शेयर की रमजान की फोटो
  • 6/7
बता दें, टीवी कपल की 22 फरवरी को शादी यूपी के मौदाहा गांव में हुई, जहां शोएब का पैतृक घर है.
शादी के बाद दीप‍िका ने कुबूला था इस्लाम, शेयर की रमजान की फोटो
  • 7/7
PHOTO: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement