सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" को आज 21 साल पूरे हो गए हैं. आज उस दौर में जब फिल्में सिनेमाघरों में 5 हफ्ते भी नहीं टिक पाती हैं, हम एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं जो तकरीबन 20 साल तक थिएटर में टिकी रही. एक फिल्म जिसने शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह बना दिया. एक फिल्म जिसे देख कर लोग शाहरुख खान के दीवाने हो गए. चलिए आज बात करते हैं उसी फिल्म के बारे में और बताते हैं आपको इस फिल्म के कुछ सबसे मशहूर डायलॉग्स के बारे में.
बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं-
शाहरुख खान की फिल्म का ये डायलॉग आज भी गाहे-बगाहे लोग बोल ही देते हैं. शाहरुख खान की फिल्म का ये डायलॉग जब थिएटर्स में गूंजा तो इस पर खूब तालियां बजीं.
राज, अगर ये तुझे प्यार करती है तो ये पलट कर देखेगी. पलट... पलट... पलट...-
रियल लाइफ में ये फॉर्म्यूला कारगर हो या नहीं, लेकिन पर्दे पर इस सीन के आते ही दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान जरूर आ जाती है. शाहरुख का ये अंदाज दर्शकों का आज भी फेवरेट है.
जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी-
फिल्म का वो सीन आप कैसे भूल सकते हैं जब सिमरन अपने पिता से अपनी मोहब्बत की भीख मांगती है और आखिरकार उसका पिता उसे उसकी जिंदगी जीने के लिए आजाद कर देता है. अम्बरीश पुरी का वो अंदाज आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है.
तो क्या हुआ अगर मैंने झूठ सिर्फ तुम्हें पाने के लिए कहा था? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे चेहरे के सिवा मुझे कोई और चेहरा दिखाई नहीं देता? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे नाम के सिवा मुझे कोई और नाम याद नहीं रहता? तो क्या हुआ अगर ये आवारा तुम्हें दीवानों की तरह प्यार करता है? तो क्या हुआ? प्यार सब कुछ तो नहीं होता ना...
इस डायलॉग की आखिरी लाइन ने बहुत से लोगों की आंखों में आंसू ला दिए.
मैं आ रहा हूं, सिमरन-
राज जब यह तय कर लेता है कि वह अपनी मोहब्बत को पाने के लिए सात समंदर पार भी जाएगा. तो दर्शकों के दिल एक्साइटमेंट से भर जाते हैं.
आओ-आओ
हालांकि सही मायनों में यह कोई डायलॉग नहीं है. लेकिन वो सीन आप कैसे भूल सकते हैं जब अम्बरीश पुरी और शाहरुख खान मिलकर कबूतरों को दाना खिलाते हैं. ये सब राज सिर्फ अपने ससुर जी को मनाने के लिए करता है.
मैं एक हिंदुस्तानी हूं... और मैं जानता हूं कि एक हिंदुस्तानी लड़की की इज्जत क्या होती है-
रोमांस का राजा राज यूं तो अपने लुक्स और अपनी अदा के लिए पसंद किया गया लेकिन इस डायलॉग ने यह भी साबित कर दिया कि उसका किरदार सिर्फ लुक्स ही नहीं सोच से भी शहंशाह है. राज का यह डायलॉग उसे एक जेंटलमैन बना देता है. एक ऐसा शख्स जो लड़कियों की आबरू के बारे सोचता समझता है.
तुम मुझसे प्यार करती हो?
सबसे ज्यादा
मुझपे भरोसा है?
खुद से भी ज्यादा
राज और सिमरन के बीच इससे खूबसूरत संवाद फिल्म में शायद ही आया. यह बातचीत बताता ही है कि दोनों एक दूसरे से किस हद तक प्यार करते हैं.
तुम्हारी आंखें मुझे मेरी दादी मां की याद दिलाती हैं-
फिल्म में जिन दिनों राज एक फ्लर्ट बॉय था तब वह ये डायलॉग सिर्फ सिमरन पर ही नहीं बल्कि अपनी दोस्त पर भी आजमाता है.
सपने देखो, जरूर देखो... बस उनके पूरे होने की शर्त मत रखो-
मां और बेटी की वो इमोशनल कर देने वाली बातचीत जब सिमरन की मां उसे एक महिला द्वारा जिंदगी में किए जाने वाले समझौतों के बारे में बताती है.