बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की बहन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा का मंगलवार को निधन हो गया है. ऋतु का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा और अमिताभ बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मुंबई से रवाना हो चुके हैं. मंगलवार दोपहर अमिताभ और ऐश्वर्या सफेद कपड़ों में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए.
ऐश्वर्या राय ने सफेद सलवार सूट पहना हुआ था और अमिताभ ने सफेद कुर्ता पायजामा के ऊपर जैकेट पहनी हुई थी. दोनों दिल्ली पहुंच कर ऋतु के अंतिम संस्कार में शरीक होंगे.
रणधीर कपूर ने एक अखबार से बातचीत में बताया है कि ऋतु कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा.
ऋतु के कैंसर का पता साल 2013 में चला था और तब से लेकर अब तक वह इस बीमारी से जंग लड़ रही थीं. ऋषि कपूर की बहन ऋतु नंदा रंजन नंदा की पत्नी थीं और श्वेता बच्चन की शादी उनके बेटे निखिल नंदा से हुई थी.
ऋतु नंदा खुद एक एंट्रप्रेन्योर थीं और एक लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस से जुड़ी हुई थीं. उनके काम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
वो लाइफ इंश्योरेंस का काफी बड़ा नाम थीं. उनके नाम एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचने का गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है.
(Image Credit: Yogen Shah)