scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता

दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता
  • 1/8
रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण 20 नवंबर को सात फेरे लेंगे. फिल्मफेयर की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ये शादी इटली में होगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि - रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस ड्रीम वेड‍िंग में सिर्फ 30 मेहमान बुलाए जाएंगे.
दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता
  • 2/8
र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक दोनों ने शादी के लिए इटली में 'लेक कोमो' का वेन्यू फाइनल किया है.   
दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता
  • 3/8
दीप‍िका-रणवीर से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पिछले साल इटली के टस्कनी में सीक्रेट वेडिंग की थी. एक रिपोर्ट में दीप‍िका के करीबी ने बताया, "दीप‍िका को इटली बहुत पसंद है, इस वजह से एक्ट्रेस ने यहां डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग प्लान की है."
Advertisement
दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता
  • 4/8
दीप‍िका-रणवीर की शादी की डेट फाइनल होते ही दोनों स्टार्स को बधाइयां भी मिलने लगी हैं. ल‍िस्ट में सबसे पहला नाम कबीर बेदी का है. उन्होंने ल‍िखा, Great couple! Great locale in Italy! Great event!
Wishing @RanveerOfficial and @deepikapadukone a wonderful wedding, and a lifetime of happiness
दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता
  • 5/8
कहा जा रहा है कि भारतीय मेहमानों की शादी के बाद मुंबई में जश्न मनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली में शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड र‍िसेप्शन रखा जाएगा.
दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता
  • 6/8
वैसे दीपिका और रणवीर ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन दोनों की ट्यूनिंग हमेशा स्पेशल रिलेशनशिप की गवाह रही है. खबरों की मानें तो ये कपल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. "दीपवीर" के नाम से फैंस के बीच मशहूर कपल ने साथ में कई फिल्में की हैं. जिनमें गोलियों की रासलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं.
दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता
  • 7/8
दीप‍िका-रणवीर की ड्रीम वेड‍िंग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बारे में स्टार्स की तरफ से कोई बयान नहीं अाया है. लेकिन इंडिया टुडे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रणवीर ने शादी के बारे में कहा था, "इन सब के बारे में मैं सोचता हूं. मैं जिंदगी और काम के बीच संतुलन रखने की कोशिश करता हूं. काम के साथ ये सब भी मेरे दिमाग में है."
दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता
  • 8/8
हाल ही में दोनों स्टार्स एक साथ छुट्टियां मनाने व‍िदेश पहुंचे थे. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement