बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से अपनी पहली मुलाकात के किस्से के बारे में बताया.
'हिंदुस्तान टाइम्स' के एक कार्यक्रम में दीपिका से जब पूछा गया उनका रणवीर को लेकर फर्स्ट इम्प्रेशन क्या था. तो इसके जवाब में दीपिका ने बताया, 'मैंने रणवीर की डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' देखी थी. उस वक्त मेरे एजेंट ने मुझसे कहा था कि रणवीर जल्द ही बहुत बड़े स्टार बनेंगे. इस पर मैंने उनसे कहा था कि मुझे बहुत ज़्यादा यकीन नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि रणवीर उनके टाइप का नहीं है.'
आगे दीपिका बताया, 'अब वो एक एक्टर के तौर पर रणवीर से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि रणवीर की पहली फिल्म में उन्हें देखकर मुझे यकीन ही नहीं
हुआ था कि वो मुंबई के हैं. उन्होंने उस फिल्म में शानदार काम किया था.
मुझे लगा था कि वो दिल्ली से हैं. ये फिल्म मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक
है.'
बता दें कि जब दीपिका से उनकी शादी की तारीख को लेकर पूछा गया तो उन्होंने
कहा- जब भी ऐसा होगा, तो इस बारे में सबको बता दिया जाएगा.
दीपिका ने बताया, 'जब मैं पहली बार रणवीर से मिली थीं तो मैंने उनसे पूछा था, तो क्या आप मुंबई में शिफ्ट हो गए हैं.
वहीं रणवीर ने बताया कि दीपिका से पहली मुलाकात के दौरान वो अपने मम्मी-पापा के साथ डिनर पर आए थे. दीपिका को देखते ही उन्होंने अपनी मम्मी से कहा था- मैं इस एक्ट्रेस का बड़ा फैन हूं.
फोटो- इंस्टाग्राम