लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्स सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. सभी सेलेब्रिटी इस दौरान या तो अपनी लॉकडाउन लाइफ की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं या फिर अपनी थ्रोबैक पिक्चर्स साझा कर रहे हैं. रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हो गई हैं. पिछले कुछ वक्त से वह अपनी प्रेम कहानी इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरों के साझा कर रही हैं कि उनकी पहली मुलाकात किस तरह हुई, शादी कब और कैसे हुई, हनीमून पर कहां गए थे वगैरह-वगैरह.
दीपिका ने अपनी और हेमंत की पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए लिखा, "आप
सभी जानते हैं कि सीता अपने राम से कैसे मिली थीं, मैंने सोचा मैं आपको
बताऊं की मैं अपने रियल लाइफ राम से कैसे मिली. मेरे पति का परिवार 1961 से
पारंपरिक भारतीय कॉस्मेटिक्स बनाने और बेचने का काम करता है. जिसका नाम
'श्रृंगार' है. मेरी पहली फिल्म का नाम था 'सुन मेरी लैला' और इस फिल्म के
एक सीन में एक एड फिल्म के लिए शूट करना था. ये एड था श्रृंगार काजल का. जब
हम ये एड शूट कर रहे थे तो हेमंत शूट देखने के लिए आए थे. ये हमारी पहली
मुलाकात थी." दीपिका ने आगे बताया, "इसके बाद हम अपनी-अपनी जिंदगियों में
बिजी हो गए लेकिन दोनों एक-दूसरे के बारे में अक्सर सोचते थे जब तक कि हम
दोबारा नहीं मिले".
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमने सेट पर अपने करियर के बारे में बात कीं. ये वो समय था जब वो अपनी पढ़ाई के साथ ही अपने पिता के ऑफिस जाना शुरू कर चुके थे. कुछ सालों बाद उन्होंने मुझे एक पार्लर में देखा था जो मेरे घर के पास था. बाद में उन्होंने मुझे बताया था कि मैं इतने सालों में हमेशा उनके दिमाग में घूमती रही थी."
दीपिका ने बताया, "आखिरकार हम एक फैमिली फ्रेंड की मदद से 28 अप्रैल 1991 में फिर से मिले और
लगभग 2 घंटों की बातचीत में ही हमने तय कर लिया था और अपने परिवार को बता
दिया कि हमें अपना लाइफ पार्टनर मिल गया है. 29 अप्रैल को मेरे जन्मदिन पर हमने एक छोटा सा समारोह (रोका) किया और उसी साल हमारी शादी हो गई."
दीपिका ने शादी के बाद अपने हनीमून को लेकर भी एक किस्सा साझा किया. दीपिका ने बताया कि जब उनके पति ने उनसे पूछा कि उन्हें हनीमून पर कहां जाना है तो उन्होंने स्विजरलैंड का नाम लिया. दोनों स्विजरलैंड गया और वहां पर खूब मस्ती की. दीपिका ने अपने हनीमून की एक तस्वीर भी साझा की है और बताया है कि वे दोनों कई शहरों में घूमे थे.
दीपिका ने लिखा कि शादी के दो दिनों के बाद वे दोनों स्विजरलैंड रवाना हुए थे. उन्हें संसद का सत्र अटेंड करना था इसलिए दोनों एक दिन के लिए दिल्ली में ठहरे थे और इसके बाद दोनों सपनों के देश रवाना हो गए.
[Image Source: Instagram]