दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी 21 साल की हैं. समारा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
समारा का साल 2009 में अपहरण हो गया था. अपहरण के समय समारा 13 साल की थीं.
समारा को मुंबई के लोखंडवाला में कुछ लोगों ने ऑटो में खींच लिया था और उसे होटल ले गए थे. लेकिन समारा जैसे-तैसे वहां से भागकर आ गईं थीं.
समारा की मम्मी का नाम शिवानी तनेजा हैं, जो एक डिजाइनर हैं.
समारा के एक छोटे भाई भी हैं, जिनका नाम करण तिजोरी हैं.
फिलहाल दीपक और शिवानी के तलाक का मामला हाई कोर्ट में चल रहा है.
कहा जा रहा है कि शिवानी ने दीपक को घर से बाहर निकाल दिया है. वो उन्हें घर में घुसने नहीं दे रही हैं.
दीपक की बहन ने बताया कि दीपक की एक गर्लफ्रैंड हैं और दीपक वहीं रहते हैं.