कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया के साथ सात
फेरों के बंधन में बंध चुकी हैं. 3 दिसंबर को गोवा के कैंडोलिम बीच में दोनों ने
जन्म जन्मांतर के साथ बंधन मेें बंध गए. शादी की सारी कसमें पूरी होने के बाद टीवी का ये क्यूट कपल फिलहाल गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. शादी के बाद की इनकी पहली Post wedding photo सामने आई है.
भारती और हर्ष दोनों ही हमेशा मस्ती-मजाक के मूड में दिखते हैं. पोस्ट वेडिंग फोटोज में ये कपल रिलेक्स मूड में दिखा.
कुछ दिन पहले ही भारती और हर्ष का प्री वेडिंग शूट सामने आया था जिसमें
दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लगी थी.
शादी के बाद भारती ने बॉलीवुड और टीवी जगत के दोस्तों के लिए रिसेप्शन
पार्टी दी थी. जिसमें भारती ने ब्लू कलर का गाउन पहना और हर्ष ने ब्लैक का सूट.
फेरे लेते समय भी दोनों काफी मस्ती के मूड में दिखे.
एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने कहा था कि दिसंबर में शादी के 20-25 दिन बाद वो काम पर वापस आएंगी. बकौल भारती
'मैंने यूरोप में हनीमून का सोचा है. 20 से 25 दिन अलग-अलग शहरों में
रहूंगी. ग्रीस, स्पेन, बारसालोना, इटली आदि जगहों पर जाऊंगी.
फिलहाल ये न्यूली मैरिड कपल गोवा में अपनी शादी एंजॉय कर रहा है.