ऐसा माना जाता है कि जो जीतता है वही सिकंदर होता है. लेकिन कई बार हार इंसान को वो सिखा जाती है जो शायद जीत नहीं सिखा पाती. ऐसे कई कलाकार हैं जिन्हें हम आज फॉलो भी करते हैं और पसंद भी, लेकिन एक जमाने में उन कलाकारों ने भी हार का स्वाद चखा था.
बस फर्क ये था उन कलाकारों ने अपनी हिम्मत नहीं खोई और इतनी मेहनत कर डाली कि अपने करियर में सफलता के झंडे गाड़ दिए. चलिए आज कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में जानते हैं जिन्होंने कई रियलिटी शो में हार का तो सामना किया लेकिन अपने करियर में रच दिए कीर्तिमान-