scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन स्टार्स ने कभी नहीं जीते रियलिटी शोज, आज करियर में गाड़े सफलता के झंडे

इन स्टार्स ने कभी नहीं जीते रियलिटी शोज, आज करियर में गाड़े सफलता के झंडे
  • 1/8
ऐसा माना जाता है कि जो जीतता है वही सिकंदर होता है. लेकिन कई बार हार इंसान को वो सिखा जाती है जो शायद जीत नहीं सिखा पाती. ऐसे कई कलाकार हैं जिन्हें हम आज फॉलो भी करते हैं और पसंद भी, लेकिन एक जमाने में उन कलाकारों ने भी हार का स्वाद चखा था.

बस फर्क ये था उन कलाकारों ने अपनी हिम्मत नहीं खोई और इतनी मेहनत कर डाली कि अपने करियर में सफलता के झंडे गाड़ दिए. चलिए आज कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में जानते हैं जिन्होंने कई रियलिटी शो में हार का तो सामना किया लेकिन अपने करियर में रच दिए कीर्तिमान-
इन स्टार्स ने कभी नहीं जीते रियलिटी शोज, आज करियर में गाड़े सफलता के झंडे
  • 2/8
नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ उन सिंगर्स में शुमार हैं जिनके पार्टी नंबर्स हर जश्न में सुनाई देते हैं. काला चश्मा और कोका-कोका जैसे गाने देने वाली नेहा कक्कड़ ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है. बचपन में अगर वो जगराते में गाया करती थीं तो बाद में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, नेहा रियलिटी शो इंडियन ऑइडल का हिस्सा थीं. उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट पार्ट लिया था. उनकी जर्नी तो बेहतरीन रही लेकिन वो शो जीत नहीं पाई. लेकिन उसके बाद नेहा कक्कड़ ने इतनी मेहनत की कि आज वो बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं.
इन स्टार्स ने कभी नहीं जीते रियलिटी शोज, आज करियर में गाड़े सफलता के झंडे
  • 3/8
पुनीत पाठक

डांसर और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की जिंदगी भी कांटों से भरी रही है. वो आज एक डांस रियलिटी शो में जज के रूप में जरूर खड़े हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो खुद स्टेज पर बतौर कंटेस्टेंट परफार्म करते थे. पुनीत पाठक ने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लिया था. उन्होंने उस शो में जी-जान से डांस किया लेकिन वो डांस इंडिया डांस की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए. लेकिन उस हार के चलते पुनीत पाठक ने अपने डांस पर इतना काम किया कि वो अब ना सिर्फ एक शो के जज हैं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं.
Advertisement
इन स्टार्स ने कभी नहीं जीते रियलिटी शोज, आज करियर में गाड़े सफलता के झंडे
  • 4/8
आयुष्मान खुराना

बधाई हो, अंधाधुन जैसी आला दर्जे की फिल्में करने वाले आयुष्मान खुराना हमेशा इतने सफल नहीं थे. आयुष्मान ने साल 2002 में पॉप स्टार नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. वो उस शो में काफी आगे तक गए लेकिन अंत में वो शो जीतने में सफल नहीं रहे. लेकिन उस एक हार ने आयुष्मान खुराना की किस्मत बदल दी. उनकी जिंदगी ने ऐसी करवट बदली कि इसके बाद आयुष्मान खुराना ने रोडीज जैसा रियलिटी शो जीता और बॉलीवुड में भी जोरदार एंट्री मारी. आयुष्मान ने बेहतरीन एक्टिंग के चलते कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
इन स्टार्स ने कभी नहीं जीते रियलिटी शोज, आज करियर में गाड़े सफलता के झंडे
  • 5/8
ज्योतिका टांगरी

सिंगर ज्योतिका टांगरी बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिग करती हैं. पल्लो लटके और शुभ दिन जैसे खूबसूरत गानों को आवाज देने वाली ज्योतिका टांगरी ने प्रोफेशनल सिंगिग में कदम रखने से पहले कई रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट पार्ट लिया था. ज्योतिका सारे गा मा पा और द वॉइस में देखी गई थीं. लेकिन वो दोनों ही रियलिटी शो जीतने में नाकामयाब रही थीं. इसके बाद वो शो सुपरस्टार सिंगर में मेंटर बनकर भी आई थीं.
इन स्टार्स ने कभी नहीं जीते रियलिटी शोज, आज करियर में गाड़े सफलता के झंडे
  • 6/8
 राघव जुयाल

अपने स्लोमो डांस और कॉमेडी से सभी को अपना फैन बनाने वाले राघव जुयान ने असल जिंदगी में काफी संघर्ष किया है. डांस प्लस होस्ट करने वाले राघव एक वक्त रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में कंटेस्टेंट थे. उनके अनोखे डांस मूव्स ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. लेकिन राघव वो रियलिटी शो हार गए थे. अपने इसी अनोखे डांस की बदौलत बाद में राघव ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और कई शो भी होस्ट किए.
इन स्टार्स ने कभी नहीं जीते रियलिटी शोज, आज करियर में गाड़े सफलता के झंडे
  • 7/8
 बानी

वीजे बानी आज के जमाने में एक जाना माना नाम हैं. अपनी फिटनेस से सभी को कायल करने वाली बानी ने अपनी लाइफ में कई  बार हार का सामना किया है. उन्होंने रोडीज और बिग बॉस जैसे चर्चित रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. लेकिन उन्होंने दोनों ही शोज में हार का सामना किया था. इस सब के बावजूद भी बानी आज  सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. बानी ने 4 मोर शाट्स जैसी बेहतरीन वेब सीरीज में काम किया है. वो एक लाजवाब वीजे भी हैं.
इन स्टार्स ने कभी नहीं जीते रियलिटी शोज, आज करियर में गाड़े सफलता के झंडे
  • 8/8
शेखर रविजानी

बॉलीवुड में शेखर रविजानी और विशाल डडलानी की जोड़ी कई सुपरहिट गाने देने के लिए जानी जाती है. लेकिन शेखर रविजानी को ये मुकाम कोई थाली में सजाकर नहीं मिला. उन्होंने कड़ी मेहनत कर इसे हासिल किया है. 23 साल पहले शेखर रविजानी ने रियलिटी शो सारे गा मा पा में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. लेकिन वो उस शो को जीत नहीं पाए थे.


 (ALL IMAGES- INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement