बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल अपनी अगली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विक्की कौशल की फिल्म भूत 21 फरवरी को रिलीज होगी. इन फिल्मों से पहले हमें दोनों एक्टर्स की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड जानना होगा.
21 फरवरी, 2020 को आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही बज बना रही है. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने गे शख्स का रोल प्ले किया है. फिल्म का ट्रेलर पहले से ही सुर्खियों में है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला 7 नवंबर 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बाला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ के पार था.
बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल आयुष्मान खुराना के सबसे अच्छे प्रोजेक्ट्स में से एक है. फिल्म में आयुष्मान लीड रोल में नजर आए थे. ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. फिल्म 13 सितंबर 2019 को रिलीज हुई थी.
आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 लीक से हटकर थी. फिल्म की स्टोरी समाज का एक आइना थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. ये फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज हुई थी.
फिल्म बधाई हो में आयुष्मान खुराना के साथ सान्या मल्होत्रा नजर आई थीं. 200 करोड़ के क्लब में शामिल बधाई हो 18 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी. दर्शकों को आयुष्मान और सान्या की जोड़ी भी खूब पसंद आई थी.
आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म में अंधाधुन भी शामिल है. अंधाधुन ने 450 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. अंधाधुन 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी. अंधाधुन में आयुष्मान के साथ राधिका आप्टे नजर आई थीं.
अब विक्की कौशल की बात करें तो पहले उनकी 21 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म भूत के बारे में ही बात करते हैं. भूत एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को भानू प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. दर्शकों में इसको लेकर एक बज बना हुआ है. अब आपको बताते हैं विक्की कौशल की पिछली पांच फिल्मों की परफोर्मेंस
11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को कौन भूल सकता है? फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी. बॉक्स ऑफिस पर उरी ने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
फिल्म मनमर्जियां में विक्की कौशल की तापसी पन्नू की जोड़ी नजर आई थी. मनमर्जियां 14 सितंबर 2018 को रिलीज हुई थी. दर्शकों को विक्की कौशल की एक्टिंग काफी पसंद आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई थी.
29 जून 2018 को रिलीज हुई फिल्म संजू में विक्की कौशल साइड रोल में नजर आए थे. विक्की की एक्टिंग आज भी दर्शकों को याद है. संजू ने बॉक्स ऑफिस पर 586.5 करोड़ का बिजनेस किया था.
लस्ट स्टोरीज एक वेब मूवी थी. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. 15 जून 2018 को रिलीज हुई फिल्म में विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी नजर आई थीं.
राजी 11 मई 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म को मेघना गुलजार ने बनाया था. राजी में आलिया भट्ट और विक्की कौशल की जोड़ी नजर आई थी. राजी ने 200 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.