बॉलीवुड में अब OTT प्लेटफॉर्म अपने पैर पसार रहा है. इस डिजिटल दुनिया ने कई एक्टर्स को अपना हुनर दिखाने के अलावा उन्हें अपनी एक्टिंग रेंज को एक्सपलोर करने का भी मौका दिया है. यही वजह है कि कई ऐसे स्टार्स जो सालों से फिल्मी पर्दे से गायब हैं, अब वे वेब सीरीज में काम कर अपने करियर को नया मौका दे रहे हैं. फिल्मों के ये फ्लॉप सितारे अब वेब सीरीज से कमबैक कर रहे हैं. जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में.
सुष्मिता सेन की इन दिनों काफी चर्चा हैं. सालों से फिल्मी दुनिया से गायब सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज को कमबैक का जरिया चुना है. वे अपकमिंग वेब सीरीज आर्या में नजर आएंगी. अभी तक फिल्मों में हल्के फुल्के रोल्स में दिखीं सुष्मिता आर्या में एक दमदार और फीयरलेस लेडी का रोल निभा रही हैं.
इसी वेब सीरीज आर्या से एक्टर चंद्रचूड़ सिंह भी अपना कमबैक कर रहे हैं. वे सुष्मिता सेन के पति के रोल में दिखेंगे. बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे चंद्रचूड़ सिंह के लिए ये वेब सीरीज गेम चेंजर साबित हो सकती है.
पिछले सालों में रिलीज हुई फिल्मों में लारा दत्ता छोटे मोटे रोल्स में नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा संग अपने करियर की शुरुआत करने वाली लारा को करियर में खास सफलता नहीं मिली. इस साल उन्होंने वेब सीरीज हंड्रेड से नई पारी खेली. उन्होंने एसीपी सौम्या शुक्ला का रोल प्ले किया. वेब सीरीज में उनके काम को काफी पंसद किया गया.
फिल्मी पर्दे से गायब करिश्मा कपूर ने वेब सीरीज मेंटलहुड में काम किया. हालांकि इस वेब सीरीज को खास रिस्पॉन्स तो नहीं मिला, लेकिन एक्ट्रेस के काम को पंसद किया गया.
मालूम हो, करिश्मा कपूर अपने दौर की नंबर 1 हीरोइन रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. लेकिन जैसा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में समय बदलता रहता है. आज करिश्मा को एक हिट प्रोजेक्ट की दरकार है.
2016 में फिल्म मिर्ज्या से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली सैयामी खेर को इंडस्ट्री में खास सफलता नहीं मिल पाई. पहली फिल्म भी फ्लॉप रही. इसके बाद सैयामी ने वेब सीरीज का रुख किया, वे स्पेशल ops में दिखीं. इसके बाद वे पिछले दिनों नेटफ्लिक्स की फिल्म चोक्ड में अहम किरदार में नजर आईं.