बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन कई लोगों को अलाना की ये तस्वीरें पसंद नहीं आती हैं. वे अलाना की तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स करते हैं. अब इन्हीं ट्रोल्स को अलाना ने करारा जवाब दिया है.
अलाना ने अपने लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला ने कमेंट कर कहा था कि वे बोल्ड तस्वीरों की वजह से अपने साथ गैंग रेप होना डिजर्व करती हैं.
अलाना ने पोस्ट में लिखा- एक महिला ने मेरी पोस्ट पर कमेंट में लिखा था, क्योंकि मैं बिकिनी फोटो शेयर करती हूं इसलिए मेरे साथ गैंग रेप होना डिजर्व करता है. उस महिला ने मेरे माता-पिता को कमेंट में टैग किया था. ताकि वे भी इसे देखें.
अलाना ने आगे लिखा- काश मेरे पास महिला के उस कमेंट का स्क्रीनशॉट होता. लेकिन मैं वो कमेंट देख हिल गई थी. मैंने तुरंत उस महिला को ब्लॉक कर कमेंट डिलीट कर दिया था.
अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अलाना ये बताया कि ये एक महीने पहले की घटना है. उन्होंने लिखा- काश मैंने तभी इसके बारे में बात की होती.
''लेकिन रोजाना उठकर ऐसे कमेंट्स पढ़ना मेरे लिए नॉर्मल सा हो गया. ये सब मेरी जिंदगी का एक हिस्सा हो गया है. जो रोज सुबह उठकर मैं पढ़ती हूं उसका 1 प्रतिशत मैंने यहां बताया है.''
अलाना पांडे को इससे पहले भी उनकी बोल्ड तस्वीरों को लेकर ट्रोल किया गया है. लेकिन वे हेटर्स की चिंता किए बिना अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.
अलाना बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. इंस्टाग्राम पर उनका प्रोफाइल देख इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. अलाना की ग्लैमरस तस्वीरों पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आते हैं.
PHOTOS: alanna panday Instagram