बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के भाई बॉबी चावला का रविवार 9 मार्च को निधन हो गया. बॉबी लगभग चार साल से कोमा में थे. रविवार सुबह 9 बजे उन्होंने मुंबई के जसलोक अस्पताल में आखिरी सांसे लीं.
बॉबी को आखिरी विदाई देने के लिए शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं.
फिल्म 'रा-वन' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ शाहरुख खान. बॉबी चावला शाहरुख खान के करीबी दोस्तों में से एक थे. शाहरुख की फिल्म कंपनी 'रेड चिलीज' में जूही के साथ ही बॉबी भी पार्टनर थे.
बॉबी को अंतिम विदाई देने आईं दीपिका पादुकोण.
अपने भाई के निधन पर शोक जताते हुए जूही चावला ने ट्विटर पर लिखा, 'यह परफेक्ट स्क्रीनप्ले है. देखिए मेरे भाई ने कैसा समय चुना, उसने मुझे मेरे जीवन का सबसे बड़ा उपहार दिया. उसने फिल्म रिलीज देखी और...'
फिल्म डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान भी बॉबी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं. फराह ने ट्वीट किया, 'बॉबी चावला, आप हमें छोड़कर एक बेहतर जगह चले गए.'
बॉबी की पत्नी को दिलासा देते शाहरुख खान. उनके साथ जूही चावला भी खड़ी हैं. बॉबी के निधन पर शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा था, 'जब आपका कोई प्यारा दोस्त आपकी याद बन जाता है तो उसकी यादें किसी खजाने की तरह होती हैं. अल्लाह मेरे दोस्त की आत्मा को सुकून बख्शे.'
हिंदी फिल्मों के साथ ही मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मधु भी इस दौरान नजर आईं. मधु को फिल्म रोजा में उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है.
बॉबी को नम आंखों से विदाई देने आए म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव.
बॉबी चावला को साल 2010 में एक रेस्त्रां में खाना खाने के दौरान हर्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह बीमार चल रहे थे.
फिल्म 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष भी शोक संवदेना जताने पहुंचे थे.
फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा. अनुभव ने फिल्म 'तुम बिन' से बतौर डायरेक्टर अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी.