scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में

90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 1/10
दिवाली हमारे देश का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन हर एक्टर और फिल्ममेककर अपनी फिल्म को रिलीज करना चाहता है. बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में इस दिन रिलीज होती हैं और इनका इंतजार जनता को बेसब्री से रहता है. दिवाली पर बड़ी फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. लेकिन क्या आपको याद है कि दिवाली पर 90 के दशक में आई कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं? आइए हम आपको बताते हैं -

90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 2/10
दिवाली 1994 - सुहाग-

अक्षय कुमार और अजय देवगन स्टारर ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी. दो भाइयों की इस कहानी को जनता ने खूब पसंद किया था और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.


90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 3/10
दिवाली 1994 - अंदाज अपना अपना-

सलमान खान और आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म का क्लैश अक्षय और अजय की सुहाग से हुआ था. ये फिल्म ऑडियंस को खास समझ नहीं आई थी और फ्लॉप हो गई थी. हालांकि बाद में इसे कल्ट का दर्जा मिला.
Advertisement
90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 4/10
दिवाली 1996 - राजा हिंदुस्तानी-

आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी उस समय हिट थी. राजा हिंदुस्तानी में दोनों के काम और केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. दिवाली पर रिलीज हुई ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी थी.
90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 5/10
दिवाली 1997 - दिल तो पागल है-

शाहरुख खान,  करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म को फैंस आज भी याद करते हैं. ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर हिट बनी थी.
90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 6/10
दिवाली 1996 - घातक-

सनी देओल की बेस्ट फिल्मों में से एक घातक हम सभी की फेवरेट है. इस फिल्म के डायलॉग आज भी फैंस को याद हैं. हालांकि ये आपको  शायद ही याद होगा कि ये एक दिवाली रिलीज थी. फिल्म घातक हिट रही थी.
90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 7/10
दिवाली 1997 - गुलाम-ए-मुस्तफा-

नाना पाटेकर की फिल्मों का 90 के दशक में अलग ही टशन था. नाना की फिल्म गुलाम-ए-मुस्तफा को दिवाली के समय रिलीज किया गया था. हालांकि इसने बहुत बड़ा कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं किया था.
90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 8/10
दिवाली 1998 - कुछ कुछ होता है-

राहुल, अंजलि और टीना की कहानी 21 साल बाद भी हम सभी के दिल में आज भी जिन्दा है. ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी. इसे जनता से खूब प्यार मिला और ब्लॉकबस्टर हिट हुई.
90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 9/10
दिवाली 1998 - बड़े मियां छोटे मियां-

गोविंदा और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म अलग ही थी. इस मजेदार फिल्म को जनता ने खूब पसंद किया था और ये हिट हुई थी.
Advertisement
90 के दशक में दिवाली पर रिलीज हुई थीं ये बड़ी फिल्में
  • 10/10
दिवाली 1999 -  हम साथ साथ हैं-

सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म हम साथ साथ हैं दिवाली पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आज भी जनता का प्यार मिल रहा है. ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.
Advertisement
Advertisement