पांच भाइयों में तीसरे नंबर के सुशील कुमार यूपीएससी परीक्षा पास कर अपने परिवार के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं.
सुशील कुमार बिहार में मोतिहारी के हनुमान गढ़ी के हेनरी बाजार में रहते हैं.
उसके परिवार को तो यकीन नहीं हो रहा है कि मात्र 6 हज़ार रुपए महीना कमाने वाला सुशील अब 5 करोड़ रुपए का मालिक है
सुशील का परिवार भी उनकी इस जीत पर फूले नहीं समा रहा है.
सुशील ने बिहार के मोतिहारी से अपनी पढ़ाई लिखाई की है.
कहा जाता है सुशील का बचपन बेहद गरीबी में गुज़रा है.
हम आपको बता दें कि केबीसी 5 का ये एपिसोड 2 नवंबर को टेलिकास्ट किया जाएगा.
सुशील एक कंप्यूटर ऑपरेटर हैं साथ ही वो बच्चो को ट्यूशन भी पढ़ाते हैं.
केबीसी 5 की जैकपॉट राशि जीती है 6 हज़ार रुपए महीना कमाने वाले सुशील ने.
चैनल सूत्रों ने बताया कि सोनी टीवी पर यह एपिसोड दो नवंबर को दिखाया जायेगा.
इससे पहले केबीसी के चौथे संस्करण में झारखंड के रहने वाली राहत तसलीम ने एक करोड़ रुपये जीता था.
हाल ही में शादी करने वाले कुमार एक कंप्यूटर आपरेटर हैं और बिहार में एक अंशकालिक ट्यूटर हैं.
यह संभवत: भारतीय गेम शो इतिहास में जीती गयी सबसे बड़ी ईनामी राशि है.
सूत्रों ने बताया कि आज केबीसी की शूटिंग के दौरान सुशील ने महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गये पांच करोड़ रपये का सही जवाब देकर इसे जीत लिया.
बिहार निवासी सुशील कुमार के लिये दीपावली एक दिन पहले ही आ गई और वह पहले ऐसे व्यक्ति बन गये हैं जिन्होंने लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ :केबीसी: के पांचवें सत्र में पूरी ईनाम राशि पांच करोड़ रपये जीत ली.