scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ब्रेकअप के बाद भी सुपरह‍िट है इन बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती

ब्रेकअप के बाद भी सुपरह‍िट है इन बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती
  • 1/7
बॉलीवुड के कई सेलेब्स ब्रेकअप और तलाक जैसी कड़वाहट ज‍िंदगी में आने के बाद भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने हैं. ये स्टार्स जब भी कहीं मिलते हैं इनकी दोस्ती साफ झलकती है. बी-टाउन के ये सेलेब्स दोस्ती और सच्चे र‍िश्ते की असल पर‍िभाषा बयां करते हैं. इनमें दीप‍िका पादुकोण , सलमान खान, ब‍िपाशा जैसे कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं.
ब्रेकअप के बाद भी सुपरह‍िट है इन बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती
  • 2/7
रणबीर-दीप‍िका:
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स 'बचना ए हसीनों' फिल्म के दौरान साथ आए थे. दोनों ने अपने र‍िश्ते को सरेआाम कबूला भी लेकिन रणबीर के धोखा देने के बाद दीप‍िका ने ब्रेकअप करने का फैसला किया. ब्रेकअप की वजह के बारे में दीप‍िका -रणबीर दोनों कई बार इंटरव्यू में बात कर चुके हैं. लेकिन र‍िश्ता टूटने के बाद दोनों स्टार्स की दोस्ती खत्म नहीं हुई. आज भी दोनों स्टार कई फिल्मों में साथ काम करने के साथ पर्सनल लाइफ में भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती ब्रेकअप के बाद भी र‍िश्ते में र‍िस्पेक्ट बनाए रखने का परफेक्ट उदाहरण है.
ब्रेकअप के बाद भी सुपरह‍िट है इन बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती
  • 3/7
सलमान खान-कटरीना:
सलमान खान और कटरीना की दोस्ती बहुत जल्द प्यार में बदल गई थी. माना जाने लगा था कि ये कपल जल्द शादी करेगा. लेकिन र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक कटरीना की लाइफ में रणबीर कपूर के आने की वजह से दोनों के बीच दूर‍ियां आ गईं. लेकिन कटरीना-रणबीर का र‍िलेशन चंद महीनों में टूट गया. इसके बाद कटरीना फिर सलमान खान के साथ कई फ‍िल्मों में द‍िखीं. सलमान ने र‍िश्ते में आई कड़वाहट को भुलाकर कटरीना संग अपनी दोस्ती कायम रखी है.
Advertisement
ब्रेकअप के बाद भी सुपरह‍िट है इन बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती
  • 4/7
ऋतिक-सुजैन:
इन दोनों स्टार्स ने शादी के 14 साल बाद एक-दूसरे से तलाक लिया. दोनों बचपन से एक-दूसरे के दोस्त हैं. शादी और तलाक के पड़ाव से गुजरने के बाद भी दोनों स्टार्स की दोस्ती कभी नहीं टूटी. प‍िछले द‍िनों ये कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों फिर से शादी कर सकते हैं. लेकिन इन खबरों को खार‍िज करते हुए स्टार्स ने ये साफ कह द‍िया हम बस अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना चाहते है.
ब्रेकअप के बाद भी सुपरह‍िट है इन बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती
  • 5/7
मलाइका-अरबाज खान:
बॉलीवुड के बेहतरीन कपल में से एक माने जाने वाले मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान का जोड़ा हाल ही में अलग हुआ है. वहीं आज भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और आए दिन किसी न किसी इवेंट में साथ नजर आ जाते हैं.
ब्रेकअप के बाद भी सुपरह‍िट है इन बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती
  • 6/7
रणवीर सिंह-अनुष्का शर्मा:
रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के की थी. सिमी अग्रवाल को दिए इंटरव्यू में अनुष्का और रणवीर ने माना था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे एक-दूसरे से अट्रैक्ट हो गए थे.  'बैंड बाजा बारात' के बाद इनकी जोड़ी फिल्म 'लेडिज वर्सेज रिक्की बहल' में जमी. हालांकि, कुछ वक्त बात दोनों का ब्रेकअप हो गया. कई इवेंट में आज भी दोनों स्टार्स एक-दूसरे से पूरे सम्मान के साथ मिलते हैं. अनुष्का ने विराट कोहली संग शादी कर ली है, वहीं रणवीर स‍िंह जल्द दीप‍िका संग शादी करने की तैयारी में है.

ब्रेकअप के बाद भी सुपरह‍िट है इन बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती
  • 7/7
बिपाशा-डीनो:
दोनों स्टार्स की दोस्ती मॉडल‍िंग के शुरुआती द‍िनों में हुई थी. लेक‍िन ब‍िपाशा की लाइफ में जॉन अब्राहम की एंट्री के बाद ये दोनों अलग हो गए. बिपाश-जॉन का लंबे र‍िलेशन के बाद ब्रेकअप हो गया. लेकिन बि‍पाशा के साथ डीनो हमेशा नजर आए. करण स‍िंह ग्रोवर संग शादी के द‍िन भी डीनो अपनी दोस्त के साथ द‍िखे.
Advertisement
Advertisement