scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल

झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल
  • 1/9
कोरोना वायरस लॉक डाउन ने सभी का बुरा हाल कर दिया है. लोग घर पर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं. ऐसे में सेलिब्रिटीज ने खुद को बोरियत से बचाने और लॉकडाउन का सही इस्तेमाल करने का रास्ता ढूंढ लिया है. कटरीना कैफ से लेकर शिल्पा शेट्टी तक हर कोई घर की साफ-सफाई में जुट गए हैं. इन स्टार्स ने सोशल मीडिया पर झाड़ू-पोछा करते हुए मजेदार वीडियोज भी शेयर किए हैं.

झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल
  • 2/9
कटरीना कैफ इन दिनों फुल मस्ती में हैं. वे हर दिन फनी वीडियोज पोस्ट कर रही हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट में वे झाड़ू लगते हुए नजर आईं. इस वीडियो में वे पहले तो आराम से झाड़ू लगाती दिखीं बाद में वे मस्ती करते हुए भी नजर आईं. कुछ दिन पहले उन्होंने बर्तन धोते हुए भी एक वीडियो साझा किया था.

झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल
  • 3/9
एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी गार्डन की सफाई में लग गए हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए बताया कि ये उनका प्लान बी है. फिलहाल वे खुद को बोरियत से कैसे बचा रहे हैं ये उन्होंने नहीं बताया है.
Advertisement
झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल
  • 4/9
शिल्पा शेट्टी ने भी गार्डन कि सफाई करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे कहती हैं कि उनकी मेड नहीं आईं इसलिए वे खुद ही गार्डन की सफाई में लग गई हैं. उन्होंने इसे अच्छा एक्सरसाइज भी बताया.
झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल
  • 5/9
बता दें शिल्पा कुछ दिन पहले ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. उनके घर सरोगसी के जरिए बेटी का जन्म हुआ है.

झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल
  • 6/9
शांतनु माहेश्वरी भी इस काम में माहिर निकले. उन्होंने अलग स्टाइल में लोगों को पोछा मारना सिखाया.

झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल
  • 7/9
करिश्मा तन्ना भी इस समय का अच्छा यूज कर रही हैं. उन्होंने खाना बनाते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया था.

झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल
  • 8/9
एक्ट्रेस अदा शर्मा बहुत ही इंटरेस्टिंग अंदाज में सफाई करती नजर आईं. वे योग करते हुए घर में पोछा लगाते हुए दिखीं.

झाड़ू-पोछा बना सेलेब्स का टाइम पास, कटरीना से शिल्पा तक का हुआ ये हाल
  • 9/9
PHOTOS: Instagram
Advertisement
Advertisement
Advertisement