देश में अवॉर्ड फंक्शन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. कलाकार कोई भी हो, फिल्म किसी की भी हो, अगर अवॉर्ड मिलता है तो ये बड़ी खबर बन ही जाती है. लेकिन आज के समय में परिस्थिति ऐसी हो गई है कि दर्शक तो अवॉर्ड शो देख रहे हैं लेकिन कलाकर ही इन शोज से किनारा कर रहे हैं. कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने ना जाने कितने सालों से किसी भी अवॉर्ड शो में शिरकत नहीं की.
अभी हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड में भी ऐसा ही विवाद देखने को मिला. जब गीतकार मनोज मुंतशिर को गाना 'तेरी मिट्टी' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिला, वो काफी आहत हो गए और उन्होंने भविष्य में किसी भी अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया. अब मनोज मुंतशिर ऐसे पहले और आखिरी कलाकार नहीं हैं जिनका अवॉर्ड शोज से मोह भंग हुआ हो, बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें या तो अवॉर्ड शो पक्षपात करने वाले लगते हैं या सिर्फ बिजनस का एक जरिया.
आइए कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में जानते हैं जिन्होंने अवॉर्ड शोज से दूरी बनाना ही ठीक समझा-