बिग बॉस का घर सरप्राइज और शॉक न्यूज से हमेशा चर्चाओं में रहता है. बिग बॉस के नोमिनेशन को लिए गए बड़े फैसले से घर में सदस्यों में जो बदलाव आया है उस पर यकीन नहीं हो रहा. हिना को छोड़ सब नोमिनेट हो चुके हैं. इसी के साथ घर में नई नई जोड़ियां बनती नजर आ रही हैं. इस सीजन का सबसे बड़ा यू टर्न तो अब देखने को मिलने वाला है जब सबसे बड़ी दुश्मन जोड़ी दोस्ती में बदलने वाली है. जाने कौन है घर के ये नए दोस्त.
फैन्स को ये जानकार हैरानी होगी कि शिल्पा शिंदे और हिना खान में दोस्ती होती नजर आ रही है. बिग बॉस के अनसीन एपिसोड में इन दोनों कंटेस्टेंट की करीबियां देखने को मिली. हिना खान शिल्पा के साथ बात करती नजर आईं. यहां तक कि दोनों विलेज टास्क के दौरान विशाल डडलानी की साथ में चुटकी लेती दिखीं.
यही नहीं किचन टॉक के दौरान दोनों आमने सामने बैठे कई बातें शेयर करती नजर आईं. फैन क्लब पर शेयर किए गए एक वीडियो में शिल्पा हिना खान को कहती नजर आ रही हैं कि जब से हम दोनों की बातचीत शुरू हुई है तभी से अर्शी को बहुत तकलीफ हो रही है.
यानी कि अब हिना और शिल्पा एक जुट होकर अर्शी खान को निशाना बनाती नजर आएंगी. कभी हिना के साथ मिलकर शिल्पा की जमकर आलोचना करने वाली अर्शी इस दोस्ती से परेशान तो हो ही गईं हैं.
यहां बात सिर्फ अर्शी की भी नहीं है हिना खान कहीं ना कहीं शिल्पा के साथ विकास के खिलाफ भी खड़ी नजर आ रही हैं. बीते एपिसोड में गोल्डन एग टास्क के दौरान जब विकास शिल्पा को कैप्टन नहीं बनाने के लिए लड़ते नजर आए. तभी हिना खान ने इसका जमकर विरोध किया और इस टास्क के दौरान विकास से भिड़ गईं.