बिग बॉस11 के घर से इस सप्ताह एक और कंटेस्टेंट कम हो जाएगा. प्रियांक शर्मा या हितेन तेजवानी में से कोई एक शो से बाहर होगा. लेकिन फैसला उस तरह होगा, जैसा कि बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.
दरअसल, सलमान खान ने वीकेंड का वार के प्रिव्यू में बताया है कि इस बार बाहर जाने वाले का फैसला दर्शक नहीं, बल्कि घर में बाकी बचे हुए कंटेस्टेंट करेंगे.
अब ऐसे में हर कंटेस्टेंट के लिए किसी एक का साथ देना मुश्किल हो गया. सबके बीच बहस शुरू हो गई. किसी ने हितेन को बेहतर बताया तो किसी ने प्रियांक को.
हिना खान का कहना है कि प्रियांक शर्मा भी उतना ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जितना हितेन. प्रियांक का गेम में इन्वॉल्व में ज्यादा है. वीडियो के अंत में हिना खान माथा पीटती नजर आ रही हैं. अब इसका अंदाजा दर्शकों को लगाना है कि इसके क्या मायने हैं.
अर्शी खान ने हितेन का सपोर्ट किया है. उन्होंने हाथों से इशारा कर यह भी बताया कि दोनों में कितना बड़ा अंतर है.
पुनीश ने कहा है कि एक इंसान के रूप में हितेन तेजवानी ज्यादा बेहतर है. इस पर हिना ने कहा कि यदि इस तरह फैसला होना है तो हम में से किसी को यहां होना ही नहीं चाहिए.
जब विकास गुप्ता की राय जानी गई तो उन्होंने कहा कि जो मैं बोलूंगा, उसे घर वाले मानने को तैयार नहीं होंगे.
उधर, शिल्पा शिंदे ने कहा है कि आप हर जगह अच्छे नहीं बन सकते. अब देखना है कि घर वालों ने किसे बाहर करने का फैसला लिया.