'अंगूरी भाभी' के नाम से टीवी पर शोहरत पाने वाली मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे पिछले दिनों चर्चा में बनी रहीं. ये चर्चा थी शिल्पा के 'बिग बॉस' का 11वां सीजन जीतने की. लेकिन एक बार फिर शिल्पा की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दरअसल शिल्पा शिंदे ने हाल ही में एक कार खरीदी है. एक इंस्टा पेज पर शिल्पा की कई तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस' विनर ऐक्ट्रस Mercedes-Benz GLC SUV कार खरीदी है. इस कार की कीमत तकरीबन 54 लाख रुपये है. वायरल तस्वीरों में शिल्पा कार की चाभी लेते हुए नजर आ रही हैं.
इन दिनों मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी सितारों की पहली पसंद मानी जाती है. इस कार को अभी हाल 2016 में लॉन्च किया गया था.
सोफी चौधरी भी पिछले दिनों अपनी कार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर चुकी हैं. उन्होंने लिखा, Feel very grateful, blessed and proud of myself today!!
पिछले महीने इस कार को एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने खरीदा था, एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट पर कार के साथ तस्वीर शेयर की थी.
बता दें इससे पहले शिल्पा शिंदे सलमान खान के रिऐलिटी शो 'दस का दम' के सेट पर पहुंचीं. उनके साथ 'ये है मोहब्बतें' के रमन यानी करण पटेल भी थे.
दोनों ने सलमान के साथ सेट पर खूब इंजॉय किया और गेम भी खेला. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
शिल्पा शिंदे जल्द नए प्रोजेक्ट के साथ नया सरप्राइज लेकर आने वाली हैं.