कंगना रनौट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है. इस तस्वीर में कंगना एक बच्चे को दुलार कर रही हैं. वे उसे अपनी बांहों में उठाए हैं.
दरअसल, ये कोई और नहीं, बल्कि कंगना की सगी बहन रंगोली का बेटा पृथ्वी है.
रंगोली ने इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है.
पिछले दिनों भी कंगना और उनके भतीजे की तस्वीर सामने आई थी. इसमें कंगना पृथ्वी को बोतल से दूध पिला रही हैं. एक्ट्रेस अपने भतीजे से बहुत प्यार करती हैं. जो तस्वीरों से साफ झलकता है.
कंगना पिछले कई दिनों से भांजे पृथ्वी के साथ मनाली के नए घर में समय बिता रही थीं. वे पृथ्वी का काफी ख्याल भी रखती हैं.
पृथ्वी का जन्म पिछले साल नंवबर में हुआ था. अब वे 4 महीने के हो चुके हैं.
कंगना अपनी बहन के काफी करीब हैं. जब कंगना का ऋतिक रोशन के साथ विवाद सामने आया था, तो रंगोली ने जमकर बहन का बचाव किया था.
कंगना इस समय अपनी फिल्म मणिकर्णिका में व्यस्त हैं; ये अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.