बिग बॉस 13 की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने शो को 5 हफ्ते और एक्सटेंड करने का फैसला किया है. जिस वक्त बिग बॉस ने शो के एक्सटेंशन की खुशखबरी सुनाई तो सिद्धार्थ शुक्ला ज्यादा खुश नहीं दिखाई दिए. शो के एक्सटेंशन से उनके अपसेट होने की खबरें हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि सिद्धार्थ की नाराजगी को दूर करते हुए बिग बॉस मेकर्स ने एक्टर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर दिया है. साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला की हर हफ्ते की फीस बढ़ाई है.
खबरें हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला 12 जनवरी या उससे पहले बिग बॉस से बाहर जाना चाहते हैं. उनका ऑरिजनल कॉन्ट्रैक्ट 12 जनवरी तक का है. सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मुताबिक बिग बॉस मेकर्स ने सिद्धार्थ से शो में रुकने के लिए बातचीत की.
वे सिद्धार्थ की फीस बढ़ाने के लिए भी राजी हो गए हैं. कयास हैं कि मेकर्स की बातों को मानकर सिद्धार्थ शो में रहने के लिए राजी हो गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ को अभी हर हफ्ते के 9 लाख रुपए मिलते हैं. जो कि रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी से कम है.
सूत्र के अनुसार, फीस में बढ़ोतरी के बाद सिद्धार्थ अपनी जर्नी को फरवरी 2020 तक एक्सटेंड करने के लिए मान गए हैं. दरअसल, सिद्धार्थ अपनी हेल्थ और घटते वजन को लेकर चिंतिंत हैं.
अगर सिद्धार्थ शुक्ला की फीस में बढ़ोतरी की बात सही साबित होती है, तो गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला के बाद वे तीसरे ऐसे कंटेस्टेंट्स होंगे जिनकी शो के दौरान फीस बढ़ी है.
बिग बॉस में पहले दिन से सिद्धार्थ शुक्ला की जर्नी को काफी पसंद किया जा रहा है. उन्हें सीजन 13 का विनर तक बताया जा रहा है.
बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से हेडलाइंस में बना रहता है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला का एग्रेशन और टेंपर चर्चा में बना हुआ है.
(तस्वीर में सलमान खान-सिद्धार्थ शुक्ला)
सिद्धार्थ की रश्मि संग लड़ाई और बात बात कर लड़ना, टास्क को जीतने का जुनून हाईलाइट में रहता है. अभी तक सिद्धार्थ ज्यादातर टास्क जीते हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM