बिग बॉस 13 में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं. ये ट्विस्ट दर्शकों को भी काफी पसंद आ रहे हैं. टीआरपी में बिग बॉस का शो हिट साबित हो रहा है. अब शो में एंटरटेनमेंट के लेवल को बढ़ाने के लिए मेकर्स एक नया ट्विस्ट लेकर आए हैं.
2/8
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक टास्क के लिए अरहान खान, शेफाली बग्गा और विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली शो में शिरकत करेंगे.
A post shared by Bigg Boss 13 (@biggboss13.colorstvv) on
3/8
टास्क के तहत घरवालों को सभी आउटसाइडर्स को इग्नोर करना होगा. लेकिन बावजूद इसके बिग बॉस के घर में आउटसाइडर्स के आने पर घर का माहौल काफी बदला बदला नजर आएगा.
Advertisement
4/8
वहीं अरहान के घर से जाने के बाद रश्मि आरती से बात करते हुए ये भी कहेंगी कि मुझे जो जानना था उसका जवाब मिल गया है मुझे ऐसा लगता है.
5/8
बता दें कि अरहान खान और रश्मि देसाई काफी अच्छे दोस्त हैं. शो में आने से पहले दोनों के अफेयर और शो में शादी करने की खबरें जोरों पर थीं.
6/8
बिग बॉस के घर में अरहान को देखकर फैन्स ये उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें घर में दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं.
7/8
वहीं, शो से निकलने के बाद अरहान खान ने ये कुबूला था कि उन्हें बिग बॉस के घर में रश्मि से प्यार हो गया है और उन्हें अगर शो में बतौर वाइल्ड कार्ड जाने का मौका मिलेगा तो वो रश्मि को प्रपोज करेंगे. अब अरहान को जब घर में गेस्ट के तौर पर जाने का मौका मिला तो उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए रश्मि से अपनी दिल की बात कही.
8/8
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अरहान के दिल की बात जानने के बाद रश्मि देसाई का क्या रिएक्शन होगा.