बिग बॉस का सीजन 7 खत्म हो गया है. गौहर खान विजेता बन गई हैं. लेकिन इस पूरे शो में कई ऐसे मौके आए, जो इंटरटेनिंग या फिर कंट्रोवर्शियल बन गए. यहां हम आपसे वही कुछ पल शेयर कर रहे हैं.
रजत रावैल लगभग दो हफ्ते तक बिग बॉस के घर में रहे. वे घर में रहने वाले सबसे ज्यादा दुखी प्रतिभागी थे. वे रोकर लोगों का मनोरंजन करते थे और उनका सोने का स्टाइल तो सबसे जुदा था.
शिल्पा सकलानी ने तब अपना टेंपरामेंट खो दिया जब उनके पति ने बिग बॉस के घर में उनके पति को बाल कटवाने के लिए कहा गया. हालांकि उनके पति अपूर्व को इससे ज्यादा दिक्कत नहीं थी, लेकिन शिल्पा इसे बिलकुल सहन नहीं कर पा रही थी. तब हमने शिल्पा का एक नया चेहरा देखा.
रतन का गोबर स्नान! लग्जरी बजट टास्क के दौरान प्रतिभागी रतन राजपूत लगभग दो घंटे तक एक बाथ टब में लेटी रहीं. इस टब में गाय का गोबर था. उन्होंने इस टास्क को तो पूरा कर लिया लेकिन ये सोचकर भी अजीब लगता है कि उन्होंने गोबर की गंध को कैसे झेला होगा.
बिग बॉस का सीजन 7 जब शुरू हुआ था तब शिल्पा और अपूर्व अग्निहोत्री को अलग-अलग रहना पड़ा था. लेकिन बाद में दोनों को मिला दिया गया, क्योंकि उनके साथियों ने दोनों को बेस्ट परफार्मर्स घोषित किया था. इसे कहते हैं लव के लिए कुछ भी करेगा. शांत भी रहेगा.
भला उस पल को कौन भुला सकता है जब प्रत्यूशा को एंडी ने कहा था 'थाली का बैंगन'. एंडी ने इस बात में आगे ये भी जोड़ा था कि वे (प्रत्यूशा) ज्यादातर पर्पल कलर पहनती हैं और बैंगन भी पर्पल होता है. इस पर प्रत्यूशा को गुस्सा आ गया और एंडी से लड़ने लगी थीं.
घर में एक टास्क चल रहा था, तभी संग्राम सिंह और अरमान कोहली भिड़ गए थे. अरमान कोहली तो वैसे भी घर के एंग्री यंग मैन के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन संग्राम सिंह कूल थे. दोनों में काफी तू-तू, मैं-मैं हुई.
दिवाली का मौका था और सलमान खान ने सबको चौंका दिया. सलमान इस मौके पर ढेर सारी मिठाई और पटाखे लेकर घर में आए. यही नहीं, शो के होस्ट सलमान ने इस मौके पर लक्ष्मी पूजा भी की.
कुशाल टंडन और तनिषा में झड़प तो आपको याद ही होगी. कुशाल ने तनिषा को घर में नापसंद किया था और जब वह एक टास्क 'बिग बॉक्स' में व्यस्त थीं, तब कुशाल ने उसे परेशान करने की ठान ली. तनिषा को गुस्सा आया तो वे बॉक्स से बाहर आईं और कुशाल को धक्का देकर चलती बनीं. मामला थमा नहीं, कुशाल ने फिर तनिषा को मोटी और फ्लॉप ऐक्ट्रेस कहकर चिढ़ाया.
कुशाल टंडन पहले लड़े, गालियां दीं और फिर घर से बाहर जाना चाहा. कुशाल ने इसके लिए घर की दीवार फांदकर जाने की कोशिश की और दीवार के पास कुर्सियां वगैहरा लगा दीं.
कुशाल टंडन ने घर में रहते हुए एक बार एंडी पर हमला किया. एंडी को इस दुर्व्यव्हार के लिए घर छोड़ देने को कहा गया तो गौहर खान ने भी कुशाल के साथ बाहर आने का मन बना लिया था.
गौहर के साथ कुशाल को देखा तो एजाज का 'सपना' टूट गया. जब तक कुशाल टंडन घर में थे, उनकी कहानी गौहर खान के साथ सही चल रही थी. जैसे ही कुशाल घर से बाहर गईं, एजाज खान ने गौहर के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. लेकिन कुशाल फिर घर में लौटे तो एजाज का ख्वाब बिखर गया.
और तो और जब सोफिया के जन्मदिन की पार्टी मनाई जा रही थी, तब एजाज ने कुशाल और गौहर को एक रोमांटिक गीत पर थिरकते देखा. बस, यहां तो एजाज की सारी उम्मीद मिट गई.
कुशाल का किस्सा यही खत्म नहीं होता. एक नेशनल टीवी पर गौहर के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए कुशाल ने कहा, 'मैं आपके साथ बूढ़ा होना चाहता हूं.' लेकिन पिछले साल नच बलिए के सीजन में भी उन्होंने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से प्यार का इजहार बिलकुल इसी तरह किया था.
दोस्ती तो दोस्ती है. एंडी को जब बिग बॉक्स टास्क मिला तो वे उसे पूरा नहीं कर पाए. वे असहज महसूस कर रहे थे. जैसे ही एंडी रेस्ट रूम में लौटे, वे गिर पड़े. तब हैवन (हाउस डॉग) ने उसे हाथ से खींचकर उठाने की कोशिश की. एंडी जब तक घर में रहे, उन्होंने हैवन के साथ काफी समय बिताया.
अरमान कोहली और तनिषा की दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ी और दोनों एक दूसरे के करीब आते चले गए. दोनों की बढ़ती नजदीकियों ने शो की टीआरपी भी रातों रात बढ़ा दी. कभी वे लड़े, कभी प्यार किया, किसी ने इसे फरेब कहा तो किसी ने इसे फ्रेंडशिप कहा. एक बार तो वे कैमरा पर किस करते हुए भी पकड़े गए!