बिग बॉस 13 में इस हफ्ते अपनी फिल्म छपाक को प्रमोट करने दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी, लक्ष्मी अग्रवाल संग शो में शिरकत करेंगे. लक्ष्मी से मिलकर और उनकी दर्द भरी कहानी सुनकर सभी घरवाले काफी इमोशनल हो जाएंगे.
2/9
लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी की दिल दहलाने वाली दास्तां सुनकर सभी घरवाले अपने जीवन की उन कड़वी सच्चाई को बयां करेंगे, जो शायद आजतक उनके दिल में छिपी थी.
शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में आईं मधुरिमा तुली ने बताया कि बचपन में वो छेड़छाड़ और उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं.
Advertisement
4/9
अपनी जिंदगी के इस खतरनाक पल का खुलासा करते हुए मधुरिमा बेहद इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. तब लक्ष्मी अग्रवाल उन्हें संभालती हैं.
5/9
वहीं, रश्मि ने बताया कि उन्हें बचपन में लड़की होने पर अपने घर से ही बहुत ताने मिलते थे.
6/9
इन सब में सबसे शॉकिंग खुलासा दर्शकों के लिए कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने किया. आरती ने शो में बताया कि जब वो 13 साल की थीं, तब उन्हें घर में बंद करके उनके साथ रेप करने की कोशिश की गई.
7/9
अपनी जिंदगी के इस कड़वे सच को बताते हुए आरती बुरी तरह कांप रही हैं, आरती ने कहा भी के इस हादसे के बारे में बात करने के दौरान उनके हाथ कांप रहे हैं.
8/9
बता दें इसके अलावा वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान पहली बार शहनाज गिल को फटकार लगाएंगे. सलमान खान के डांटने पर शहनाज फूट-फूटकर रोएंगी और घर से जाने की जिद्द करेंगी. ये तो तय है कि बिग बॉस का कमिंग एपिसोड काफी ड्रामेटिक और इमोशनल होने वाला है.