तानाजी: द अनसंग वॉरियर देशभर में 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. पूरे देश में फिल्म के पोस्टर्स सिनेमाघरों के बाहर लगे हुए हैं. मुंबई और निजाम में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सबसे अधिक हुआ है. हर जगह अजय देवगन के फैंस ने अपने-अपने तरीके से फिल्म का स्वागत किया है.
कहीं रंग उड़कार तो कहीं फूलमाला चढ़ाकर फिल्म को फैंस ने सराहा है.
अजय देवगन के फैंस ने तहे दिल से तानाजी: द अनसंग वॉरियर को अपनाया है.
लगभग सभी जगह फिल्म के पोस्टरों पर माला चढ़े देखा गया.
फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. हो भी क्यों ना, मराठा साम्राज्य के वीर सैनिक तानाजी पर बनी यह फिल्म मराठाओं की शान जो ठहरी.
फैंस ने होर्डिंग्स के ऊपर चढ़कर तानाजी फिल्म के पोस्टर की पूजा की और रंग उड़ाया.
पिछले दिनों साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस में भी कुछ ऐसी ही दीवानगी
देखने को मिली थी. अब बॉलीवुड में अजय देवगन के लिए लोग क्रेजी नजर आए.
थिएटर्स सिर्फ बड़ों से ही नहीं बल्कि बच्चों से भी भरे थे. आईनॉक्स मूवीज में छोटे बच्चों को तानाजी के बारे में जानकारी देने के लिए फिल्म दिखाई गई.
बता दें तानाजी: द अनसंग वॉरियर मराठा साम्राज्य के वीर सैनिक तानाजी के जीवन पर आधारित है. इसमें अजय के अलावा, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, नेहा शर्मा हैं.