पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार किए जा रहे हैं. शो में माहिरा संग अपनी दोस्ती को लेकर पारस चर्चा में बने हुए हैं. शो में हर गुजरते दिन के साथ पारस और माहिरा के बीच की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं.
माहिरा और पारस की बढ़ती नजदीकियां उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को काफी परेशान कर रही हैं. पहले तो अकांक्षा ने माहिरा संग पारस के रिलेशन को उनका गेम प्लान बताया था, लेकिन अब खुद अकांक्षा पारस और माहिरा के रिश्ते के खिलाफ हो गई हैं.
अकांक्षा ने अब पारस पर अपना गुस्सा निकाला है. आकांक्षा ने बताया कि पारस कई चीजों को लेकर उनपर निर्भर हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अकांक्षा ने कहा- पारस कई चीजों के लिए मुझपर निर्भर रहता है. पारस का बैंक बैलेंस जीरो है. उसके दो शो बंद हो गए. मैंने उसका स्ट्रगल देखा है.
अकांक्षा ने कहा- मुझे नहीं पता वो शो में क्या कर रहा है. अगर वो सच में ऐसा इंसान है, तो मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसे इंसान के साथ रह सकती हूं. मैं अकेले भी रह सकती हूं.
अकांक्षा ने कहा- मैंने पिछले कुछ सालों में भी पारस की ऐसी पर्सनैलिटी नहीं देखी. मैं ऐसे इंसान की पार्टनर बनकर नहीं रह सकती हूं.
माहिरा संग पारस की बढ़ रहीं नजदीकियों पर अकांक्षा ने कहा- अगर कल कोई मुझसे फ्लर्ट करेगा और मेरे हाथ पर प्यार से बाइट करेगा तो उसे अच्छा नहीं लगेगा. वो इस मामले में काफी डोमिनेटिंग है. जो सब घर में हो रहा है मैं उसे कैसे बर्दाश्त कर सकती हूं?
अकांक्षा ने ये भी बताया कि उन्होंने बिग बॉस के घर में पारस के लिए परफ्यूम और शूज भेजे, उसके कपड़े पैक करके भेजे, लेकिन पारस ने परफ्यू माहिरा को दे दिए.