scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB में मल्लिका का जलवा, सिद्धार्थ की गोद में बैठकर किया फ्लर्ट

BB में मल्लिका का जलवा, सिद्धार्थ की गोद में बैठकर किया फ्लर्ट
  • 1/7
बिग बॉस 13 में मल्लिका शेरावत की एंट्री से शो का माहौल काफी बदला-बदला नजर आया. शो में मल्लिका ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की और उनसे कई इंटरेस्टिंग टास्क भी कराए.
BB में मल्लिका का जलवा, सिद्धार्थ की गोद में बैठकर किया फ्लर्ट
  • 2/7
मल्लिका को घर में देखकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड नजर आए. मल्लिका ने सिद्धार्थ शुक्ला की गोद में बैठकर उनके साथ काफी देर तक फ्लर्ट किया.
BB में मल्लिका का जलवा, सिद्धार्थ की गोद में बैठकर किया फ्लर्ट
  • 3/7
इसके बाद मल्लिका ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस दी. मल्लिका और सिद्धार्थ को एक साथ डांस करता देखकर सभी घरवालों उन्हें काफी चीयरअप किया.
Advertisement
BB में मल्लिका का जलवा, सिद्धार्थ की गोद में बैठकर किया फ्लर्ट
  • 4/7
मल्लिका ने असीम रियाज के साथ भी रोमांटिक डांस किया और उनके साथ पिलो फाइट भी की. असीम और मल्लिका की रोमांटिक पिलो फाइट फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लगी.
BB में मल्लिका का जलवा, सिद्धार्थ की गोद में बैठकर किया फ्लर्ट
  • 5/7
घर से जाने से पहले मल्लिका ने सभी घरवालों के साथ डांस किया. मल्लिका के साथ मस्ती करके कंटेस्टेंट्स काफी खुश नजर आए.
BB में मल्लिका का जलवा, सिद्धार्थ की गोद में बैठकर किया फ्लर्ट
  • 6/7
मल्लि‍का ने आरती को बनाया पहला अपोजिंग कैप्टन-

मल्ल्किा ने एक ओर जहां कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क कराए, उसी के साथ एक नई पावर का भी ऐलान किया, जो पहली बार बिग बॉस के इतिहास में इस सीजन में शुरू की गई है. ये पावर है अपोजिंग कैप्टन की. मल्लिका ने घरवालों को बताया जो उन्हें सबसे ज्यादा इंप्रेस करेगा वो उसे अपोजिंग कैप्टन बनाएंगी. मल्लिका ने यह भी बताया कि अपोजिंग कैप्टन बनने वाले कंटेस्टेंट के पास ये पावर होगी कि वो कैप्टन के किसी भी फैसले और नियम को 5 बार बदल सकता है और जो चाहे कर सकता है.
BB में मल्लिका का जलवा, सिद्धार्थ की गोद में बैठकर किया फ्लर्ट
  • 7/7
मल्लिका शेरावत ने अपोजिंग कैप्टन की पावर आरती सिंह को दी. इसी के साथ आरती बिग बॉस की अभी तक की सबसे पहली अपोजिंग कैप्टन बन गई हैं. कुलमिलाकर इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी एंटरटेनिंग रहा.



(PHOTOS: VOOT)
Advertisement
Advertisement