यूं तो बिग बॉस एक फैमिली शो है, लेकिन शो के हर सीजन में कुछ रोमांटिक लव स्टोरीज जरूर देखने को मिलती हैं. बिग बॉस के घर में बने कुछ लव कनेक्शन्स ऐसे भी हैं, जो लोगों के दिलों पर अपनी एक छाप छोड़ देते हैं. इन कनेक्शन्स का शो की टीआरपी पर भी काफी असर पड़ता है.
वहीं, इस सीजन में बनी हिमांशी खुराना और असीम रियाज की खूबसूरत लव स्टोरी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. आइए आपको बताते हैं उन कपल्स के बारे में जिनकी लव स्टोरी बिग बॉस के घर से शुरू हुई....