scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार

फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार
  • 1/8
बिग बॉस 13 में कोई खिलाड़ी किसी से कम नहीं है, इसलिए शो में स्ट्रॉन्ग गेम देखने को मिल रही है. बिग बॉस फिनाले में सिर्फ 3 हफ्ते का वक्त बचा है. शो में बीते 17 हफ्तों का सफर हंगामे और नॉनस्टॉप ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरा रहा. ये सिलसिला अभी थमने नहीं वाला है. आने वाले दिनों में भी दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट्स और गेमचेंटर टास्क देखने को मिलेंगे.
फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार
  • 2/8
बिग बॉस का मौजूदा 18वां हफ्ता फैमिली टास्क के नाम रहेगा. सभी 8 सदस्यों को सपोर्ट करने उनके परिवारवाले या दोस्त शो में आएंगे. लेकिन ट्विस्ट्स यहीं खत्म नहीं हुए हैं. हम बताने जा रहे हैं फिनाले से पहले दर्शकों को कौन-कौन से बड़े टास्क और सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं.

फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार
  • 3/8
मिड वीक एविक्शन
अभी बिग बॉस हाउस में 8 कंटेस्टेंट्स हैं. इनमें आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, असीम रियाज, शहनाज गिल, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला शामिल हैं. रिपोर्ट्स हैं कि कुल 5 फाइनलिस्ट फिनाले तक जाएंगे. ऐसे में बिग बॉस शॉक देते हुए मिडवीक एविक्शन कर घरवालों को सरप्राइज कर सकते हैं.
Advertisement
फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार
  • 4/8
डबल एविक्शन
कुल 8 कंटेस्टेंट्स में से तीन को एविक्ट होना होगा, तब जाकर 5 सदस्य फिनाले की रेस में पहुंचेंगे. ये तीन घरवाले या तो मिड वीक में बाहर होंगे या फिर डबल एविक्शन में.

फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार
  • 5/8
मॉल टास्क
बिग बॉस लवर्स को इस टास्क का बेसब्री से इंतजार रहता है. मॉल टास्क के लिए मेकर्स 6 फरवरी का दिन चुन सकते हैं. मुंबई के एक मॉल को इस टास्क के लिए चुना जाएगा. अभी मॉल टास्क पर ऑफिशियल बयान नहीं आया है. मेकर्स इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना चाहते हैं.

फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार
  • 6/8
टिकट टू फिनाले टास्क
फिनाले से पहले टिकट टू फिनाले टास्क भी कराया जाता है. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स ने इस टास्क की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों का ये भी कहना है कि टिकट टू फिनाले टास्क के लिए रोहित शेट्टी बिग बॉस हाउस में आएंगे.
फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार
  • 7/8
मनी बैग
टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में से बिग बॉस एक कंटेस्टेंट को मनी बैग का ऑफर देते हैं. इस बार कौन सदस्य मनी बैग लेता है, ये देखना मजेदार होगा.


फिनाले से 3 हफ्ते दूर बिग बॉस, फैंस को इन 6 बड़े ट्विस्ट्स का इंतजार
  • 8/8
फैंस की मानें तो सीजन 13 के टॉप 5 फाइनलिस्ट सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा हो सकते हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement