विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुलि की कॉन्ट्रोवर्सियल जोड़ी बिगबॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रही है. एक्स कपल इन दिनों अपने बिगड़े रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को टेलीकास्ट हुए बिग बॉस 13 में दोनों के बीच रोमांस देखने को मिला.
कंबल के अंदर एक्स कपल ने एक-दूसरे को किस किया. दोनों बातचीत से अपनी पुरानी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.
विशाल ने मधुरिमा से इसके बाद पूछा कि जब दोनों रिलेशनशिप में थे तो उस दौरान उन्होंने विशाल को इस तरह प्यार क्यों नहीं किया. अगर वे उस दौरान ही इस तरह से प्यार करतीं तो स्थिति कभी खराब नहीं होती और दोनों कभी अलग नहीं होते.
इसके बाद मधुरिमा ने विशाल से बताया कि उनके ब्रेकअप के बाद बिग बॉस चाहते थे कि दोनों एक बार फिर से रोमांस करें इस वजह से उन्हें इस शो में काम करने का ऑफर हुआ.
इसके बाद विशाल ने मधुरिमा से अपने मन की बात रखते हुए कहा कि वे शो के खत्म होने के बाद उनके साथ लिव इन में रहने के पक्ष में हैं. मगर मधुरिमा ने इस पर सहमति नहीं जताई.
बता दें कि जब दोनों शुरुआत में आए थे तो आपस में बिल्कुल भी बात नहीं करते थे. मगर धीरे-धीरे दोनों के बीच फासले कम होते गए और दोनों अब घर के अंदर एक बार फिर से अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं.
बिग बॉस के घर के अंदर कुछ समय पहले मधुरिमा और शहनाज के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिली. बीते दिनों मधुरिमा ने शहनाज के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हुए कहा कि घर में उनके दो-दो बॉयफ्रेंड हैं. वे पारस और सिद्धार्थ के साथ दोस्ती के नाम पर इश्क लड़ा रही हैं. इसी बीच आरती सिंह और शेफाली बग्गा ने मधुरिमा को गलत बयान ना देने की सलाह दी.
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम, वूट