टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने सुसाइड कर अपनी जान दी. 37 साल के हैंडसम एक्टर की खुदकुशी की खबर ने सभी को चौंका दिया है. कुशल ने क्यों खुदकुशी जैसा बड़ा कदम उठाया, ये सवाल हर किसी के जहन में है. कुशल के करीबी दोस्त और एक्टर चेतन हंसराज ने एक्टर की खुदकुशी की वजह का खुलासा किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में चेतन ने कहा- हां, ये सुसाइड है. कुशल का उनकी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था. दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर था. कुशल बीमार भी थे.
''मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि कुशल हमारे बीच नहीं है. कुछ दिन पहले मेरी कुशल से बात हुई थी. कुशल ने मुझे बताया था कि वो परेशान है.''
चेतन ने कहा- मैंने कुशल को बहुत समझाया कि ये सभी चीजें जिंदगी में होती रहती हैं. उसे अपनी परेशानियों से लड़ना चाहिए.
''लेकिन मुझे कभी नहीं लगा था कि कुशल सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाएगा. ये दिल तोड़ने वाली चीज है.'' चेतन कुशल को 20 साल से जानते हैं.
चेतन ने कहा- कुशल को एक फाइटर की तरह याद किया जाएगा. वो पॉजिटिव और फन लविंग इंसान थे. वो हमेशा हंसते रहते थे. उनका चेहरा हमेशा मुस्कुराता रहता था.
चेतन ने बताया कि कुशल पंजाबी अपने आसपास रहने वाले लोगों को फिट रहने के लिए इंस्पायर करते थे. चेतन के मुताबिक, कुशल के जाने से हुए नुकसान की कभी भरपाई नहीं हो सकती.
चेतन हंसराज कुशल पंजाबी को अपने भाई समान मानते थे. क्योंकि दोनों एक-दूसरे को 20 सालों से जानते थे, इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी के कई सारे मोमेंट्स साथ में जिए थे.
चेतन के अलावा करणवीर बोहरा भी कुशल के अच्छे दोस्त हैं. कुशल के निधन पर करणवीर ने इमोशनल पोस्ट किया है. करणवीर को कुशल के जाने का अभी तक यकीन नहीं हुआ है.