टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी इन दिनों वैकेशन पर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों ने वेकेशन के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. गुरमीत और देबीना इंडस्ट्री के सबसे कूल कपल्स में से हैं. दोनों उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था.
दोनों ने ये रोल रामायण नाम के धारावाहिक में निभाए थे. फैन्स को इन दोनों को एक साथ देखना पसंद है और अब ऐसे में उनकी ये तस्वीरें फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं.
गुरमीत और देबीना 15 फरवरी 2011 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों शादी के बाद से खुलकर एक दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहे हैं.
बात करें वायरल हो रही तस्वीरों की तो फोटोज में देबीना ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं गुरमीत यलो सनग्लासेज और शॉर्ट्स पहने हुए अपने मसल्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं.
तस्वीरों के कैप्शन को देखकर लगता है कि देबीना और गुरमीत यहां मालदीव में ही अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाले हैं. एक तस्वीर के कैप्शन में देबीना ने लिखा- बस कुछ दिन और साल 2019 के खत्म होने में.
"बहुत कुछ अच्छा और बुरा. हमने सब कुछ साथ में देखा... आप सभी के साथ भी जो इस वक्त इसे पढ़ रहे हैं. सभी को बहुत बड़ा थैंक्स."
देबीना और गुरमीत की इन तस्वीरों पर लाखों की तादात में लाइक्स और शेयर्स आए हैं. फैन्स ने कमेंट बॉक्स में दोनों की खूब तारीफें की हैं.
(Image Source: Instagram)