बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट्स अरहान खान ने अपनी बिग बॉस की जर्नी और रश्मि संग अपने अफेयर की खबरों से खूब सुर्खियां बटोरीं. अरहान खान का सफर बिग बॉस में यूं तो काफी छोटा रहा, लेकिन अपनी 15 दिनों जर्नी में वो लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे.
बिग बॉस शुरू होने से पहले ही अरहान और रश्मि के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रही थीं. वहीं शो में अरहान के वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री करने पर ये भी कहा गया कि शो में दोनों की शादी देखने को मिलेगी.
इन तमाम खबरों के बाद फैन्स बिग बॉस में अरहान और रश्मि का रोमांस देखने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन शो में दोनों ने ही एक दूसरे को सिर्फ दोस्त बताकर डेटिंग की खबरों को गलत बताया था.
लेकिन शो से निकलने के बाद अरहान ने कहा कि बिग बॉस के घर में रश्मि संग रहने के बाद उन्हें ये एहसास हो गया है कि वो रश्मि से प्यार करने लगे हैं. अरहान ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें बिग बॉस में जाने का मौका मिलेगा तो वो शो में दोबारा एंट्री करके रश्मि को प्रपोज करेंगे.
अब बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरहान खान से पूछा गया कि क्या वो शो में दोबारा एंट्री पाने के लिए उन्होंने रश्मि को प्रपोज करने की बात कही थी? इस सवाल पर अरहान ने कहा - बिल्कुल भी नहीं. मैं काम के लिए किसी के नाम का इस्तेमाल नहीं करूंगा. ये मेरी वेल्यूज के खिलाफ है.
अरहान ने आगे कहा- हां ये सच है कि शो से निकलने के बाद मैंने रश्मि के लिए अपनी फीलिंग्स पर बात की है, लेकिन ये कोई प्लान नहीं था. बिग ब़ॉस के घर में रहकर मैंने रश्मि के लिए दोस्ती से ज्यादा महसूस किया.
अरहान ने आगे बताया- जब मैं घर से निकल रहा था तो वो बहुत ज्यादा रो रही थी और उसने मेरे कान में हल्के से कहा था कि वो मुझे प्यार करती है. रश्मि की इस बात ने हमारे रिश्ते को लेकर मेरा नजरिया ही बदल दिया. घर के बाहर रहकर मैंने उसे काफी मिस किया.
अरहान ने आगे कहा- मैं रश्मि संग अपनी दोस्ती को दूसरे लेवल पर लेकर जाना चाहता हूं. मैं फिलहाल शादी करने का नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि मैं हमारे रिश्ते को समय देना चाहता हूं.
बता दें कि बिग बॉस में अरहान खान एक बार फिर गेस्ट के तौर पर एंट्री करने जा रहे हैं. अरहान इस दौरान रश्मि को रिंग देकर प्रपोज भी करेंगे. अरहान के दिल की बात सुनकर रश्मि काफी इमोशनल हो जाएंगी.