आलिया भट्ट अपनी बड़ी बहन शाहीन के बेहद करीब हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती और प्यार भरा रिश्ता फैंस को फोटो जरिए अक्सर देखने को मिलता है. फिलहाल शाहीन लंदन में पढ़ाई कर रही हैं और जब भी आलिया को मौका मिलता है वो बहन के साथ समय बिताने लंदन पहुंच जाती हैं.
हाल ही में आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट मुंबई में एक इवेंट में पहुंचे थे. इस इवेंट में बहन शाहीन के डिप्रेशन से लड़ाई के बारे में बात करते हुए आलिया रो पड़ीं.
शाहीन भट्ट ने कुछ सालों पहले इंस्टाग्राम की मदद से बताया था कि वे डिप्रेशन जैसी समस्या से बचपन से जूझ रही हैं. शाहीन 13 साल की थीं, जब वो डिप्रेशन का शिकार हुईं.
अपनी इस लड़ाई के बारे में शाहीन ने एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम I’ve
Never Been Unhappier है. आलिया और शाहीन फेसबुक और बरखा दत्त के इवेंट वी द
वीमेन में पहुंची थीं, जहां बात करते हुए आलिया अपने आंसुओं को रोक नहीं
पाईं.
आलिया ने इस इवेंट में रोते हुए बताया कि साथ रहने के बावजूद उन्हें अपनी
बहन की तकलीफों का अंदाजा उनकी लिखी किताब पढ़ने के बाद ही हुआ. साथ ही वे
अपने आप को इस बात का गुनहगार मानती हैं कि वे शाहीन को उस समय ठीक से समझ
नहीं पाईं जब उन्हें इसकी जरूरत थी.
कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर ने भी शाहीन की लिखी किताब पढ़कर उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए शुक्रिया किया था और साथ में उन्हें जीत की बधाई भी दी थी.
बता दें कि आलिया भट्ट, अपनी बहन शाहीन से 5 साल छोटी हैं. दोनों सोनी राजदान और डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटियां हैं.
फोटो सोर्स: योगेन शाह