बिग बॉस के शुक्रवार के एपिसोड में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की रोमांटिक डेट देखने को मिली. बिग बॉस द्वारा इस जोड़ी के लिए आयाजित की गई स्पेशल डेट के बाद अनूप और जसलीन एक बार फिर एक दूसरे के करीब आते दिखे. अनूप जलोटा ने जहां जसलीन मथारू के लिए गाना गाया और उन्हें गुलाब दिया वहीं जसलीन ने भी अनूप को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार किया.
जसलीन ने अनूप जलोटा से कहा कि वह उनकी ताकत हैं और अब से वह उन्हें प्यारेजी कहकर बुलाना चाहती हैं.
बिग बॉस-12 में अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी शुरुआत से ही सभी का ध्यान खींच रही है. हाल ही में दोनों का एक टास्क के दौरान ब्रेकअप हुआ था.
अब उनका पैचअप हो चुका है. फिर भी घर की इकलौती रोमाटिंक जोड़ी के रिश्ते में आई दरार को भरने के लिए बिग बॉस ने उन्हें रोमांटिक डेट पर भेजा.
इस दौरान दोनों ने कपल डांस भी किया. जसलीन ट्रेडिशनल लुक में हैं, तो भजन सम्राट अनूप जलोटा सूट में हैंडसम लग रहे हैं.
अनूप जलोटा घुटनों पर बैठकर जसलीन को प्रपोज करते हैं. वे जसलीन को गुलाब का फूल देते हुए कहते हैं लव यू.
भजन सम्राट का ये अंदाज देखकर जसलीन काफी खुश होती हैं. वे अनूप को गले लगाते हुए कहती हैं- लव यू.